Move to Jagran APP

Lockdown in Gorakhpur : अब कोई नहीं रहेगा भूखा, जागरण के साथ बढ़े मदद के हाथ Gorakhpur News

दैनिक जागरण ने स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस काम की शुरुआत हो गई है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 03:30 PM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 03:30 PM (IST)
Lockdown in Gorakhpur : अब कोई नहीं रहेगा भूखा, जागरण के साथ बढ़े मदद के हाथ Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। लॉकडाउन का पालन करने के लिए अलग-अलग जगहों पर रुके लोगों को अब भूखा नहीं सोना पड़ेगा। दैनिक जागरण ने स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस काम की शुरुआत हो गई है। कोशिश है कि जो जरूरतमंद जिस इलाके में है वहीं उसके घर पर मदद मिल जाए।

loksabha election banner

नगर निगम में तैयार हो रहा भोजन का पैकेट

एक नई आशा के तत्वावधान में विजय चौक स्थित एसएस एकेडमी में नगर निगम के 25 सफाईकर्मियों को रोजाना भोजन कराया जा रहा है। यहीं पर भोजन का पैकेट भी तैयार किया जा रहा है।

अन्‍य क्षेत्रों में इस तरह की गई है व्‍यवस्‍था

दो सौ पैकेट तारामंडल क्षेत्र, 50 पैकेट आस्था हॉस्पिटल, 125 पैकेट गोरखनाथ क्षेत्र 25 पैकेट अलीनगर कुर्मी टोला में बांटा गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आशीष छापडिय़ा, अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कनक हरि अग्रवाल ने बताया कि कचहरी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा, धर्मशाला चौराहा आदि स्थानों पर भोजन दिया जा रहा है। इस मौके पर एसएस एकेडमी की प्रधानाचार्य डॉ. निधि अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अजय जालान, मनीष केडिया, ज्ञान अग्रवाल, अनुराग गोयल आदि मौजूद रहे।

मास्क, सैनिटाइजर की भी व्यवस्था

चंद्रलोक कुष्ठ आश्रम बेतियाहाता में सत्येंद्र नाथ गुप्ता व आशुतोष गुप्ता ने भोजन की व्यवस्था के साथ ही मास्क, सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की। कुष्ठ आश्रम में सफाई भी कराई गई और लोगों को शारीरिक दूरी व सफाई के बारे में बताया गया। इस दौरान धर्मेंद्र यादव, विशाल गुप्ता, ङ्क्षरकू साहनी, रवि दुबे, नंदलाल पांडेय, आरिफ आलम आदि मौजूद रहे।

जरूरतमंदों को मिल रही राशन सामग्री

थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंदों को राशन का पैकेट दे रहा है। इसमें आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, नमक आदि सामग्री रखी है। अध्यक्ष राजेश नेभानी, महामंत्री संजय अग्रवाल, चंद्रकेश निगम ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। जरूरतमंदों की घर से मदद की जा रही है। इसके लिए राशन का पूरा पैकेट तैयार रखा गया है।

भोजन वितरण के लिए बनाई टीम

राप्तीनगर के पार्षद व नगर निगम के पूर्व उपसभापति बृजेश सिंह छोटू ने जरूरतमंदों को भोजन दिया। उन्होंने भोजन तैयार करने और बांटने के लिए युवाओं की टीम बनाई है।

शक्तिनगर वार्ड के पार्षद आलोक सिंह वार्ड में जरूरतमंदों के घर-घर पहुंचकर राशन और भोजन का पैकेट पहुंचाया। बेतियाहाता वार्ड के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी सोनू युवाओं के साथ जरूरतमंदों तक भोजन का पैकेट पहुंचा रहे हैं।

यहां करें संपर्क

किराना अतिथि भवन- 9415244430

धर्मशाला बाजार- 7311180239

संस्कृति पब्लिक स्कूल, रानीडीहा- 8765666600

एक नई आशा- 9415212957

मारवाड़ी सेवा संस्थान- 7704010358

बिस्कुट मर्चेंट एसोसिएशन - 9795488577

थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसायटी- 9305975038

पार्षद राप्तीनगर- 7311180207

पार्षद शक्ति नगर- 7311180237

पार्षद बेतियाहाता- 7311180221

पार्षद मुफ्तीपुर- 7311180266

पार्षद इस्माइलपुर-7311180251


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.