गोरखपुर जेल में फलाहार संग इफ्तार का मेल, सौहार्द का दे रहा संदेश- आस्था की राह में रोड़ा नहीं धर्म की दीवार

गोरखपुर जिला जेल में इस समय नवरात्रि व रमजान के पवित्र माह में बंदी एक साथ व्रत का फलाहार और रोजा का इफ्तार कर रहे हैं। जेल में 540 बंदी नवरात्र व्रत कर रहे हैं तो 174 ने रोजा रखा है।