Move to Jagran APP

Nagar Nikay Chunav: गोरखपुर में चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, सभी पार्टियां जीत की रणनीति तैयार करने में जुटीं

नगर निकाय चुनाव को लेकर गोरखपुर में सरगर्मी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दलों में हलचल मची है। टिकट के लिए दावेदार पूरी तरह सक्रिय हो उठे हैं। उधर भाजपाइयों ने अपने स्तर से भी शक्ति प्रदर्शन के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Fri, 31 Mar 2023 11:35 AM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 11:35 AM (IST)
गोरखपुर में निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नगर निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। नगर निगम महापौर एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण जारी होने के साथ ही पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। टिकट के लिए दावेदार भी आरक्षण सूची जारी होने के साथ पुन: सक्रिय हो उठे हैं। इनके द्वारा अब टिकट पाने के लिए पदाधिकारियों के सम्मुख शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है।

loksabha election banner

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के आगे शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में दावेदार

भाजपा के नवमनोनीत क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय आज गोरखपुर आ रहे हैं। भाजपाइयों ने अपने स्तर से भी शक्ति प्रदर्शन के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्रीय अध्यक्ष के आगमन से एक दिन पूर्व नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद इसे लेकर सक्रियता की रही-सही कसर भी पूरी हो गई है। देर रात तक स्थानीय पदाधिकारी और नगर निकाय चुनाव में टिकट के दावेदार क्षेत्रीय अध्यक्ष के सामने अपने मजबूत स्थिति दर्ज कराने के लिए योजना बनाते रहे।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को सुबह लखनऊ से चलकर अयोध्या में दर्शन-पूजन करते हुए सुबह करीब 10 बजे बस्ती जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। स्वागत का सिलसिला वहीं से शुरू हो जाएगा। शाम तीन वह गोरखपुर के रानीडीहा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत में कार्यक्रम आयोजित है। स्वागत कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखनाथ मंदिर जाकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन-पूजन भी करेंगे। उनके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय माधव धाम जाने की भी संभावना है।

बसपा पदाधिकारियों ने की बैठक

नगर निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर बसपा पदाधिकारियों ने बैठक की। जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य सेक्टर इंचार्ज हरिप्रकाश निषाद ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता टीम बनाकर हर वार्ड व बूथ पर जाएं। बसपा सरकार में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराएं। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार नीरज ने कहा कि सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करें। इस अवसर पर सुरेश भारती, जावेद सिमनानी, रामगति निषाद, महानन्द गौतम, रामकिसुन भारती, अब्दुल मेराज, श्रीराम बाबू, अमरेश चन्द्र, श्रीनारायण, पशुपतिनाथ रविकुल, राजेश मलिक,ज्ञानधर प्रसाद, देवकीनंदन, रामदरश गौतम, दिलीप कुमार, मन्नूलाल, चन्द्रपाल सिध्दार्थ आदि उपस्थित रहे।

पूरी दमदारी से निकाय चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि पार्टी पूरी दमदारी से निकाय चुनाव लड़ेगी। बड़ी संख्या में दावेदारों की ओर से आवेदन दिए गए हैं। महापौर पद के साथ हर वार्ड में मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.