Move to Jagran APP

एमएमएमयूटी में 900 के पार पहुंची प्लेसमेंट की संख्या, एक विद्यार्थी को 45 लाख का मिल चुका है वार्षिक पैकेज

Gorakhpur News मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों को अमेजन कंपनी ने 25- 25 लाख का वार्षिक वेतन पैकेज दिया है। वहीं कंप्यूटर साइंस के एक विद्यार्थी को 42 लाख का वार्षिक पैकेज मिल चुका है।

By Pragati ChandEdited By: Published: Fri, 20 May 2022 04:20 PM (IST)Updated: Fri, 20 May 2022 04:20 PM (IST)
एमएमएमयूटी में 900 के पार पहुंची प्लेसमेंट की संख्या, एक विद्यार्थी को 45 लाख का मिल चुका है वार्षिक पैकेज
एमएमएमयूटी में 900 के पार पहुंची प्लेसमेंट की संख्या।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इन दिनों 2022 बैच के बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमसीए, एमबीए समेत सभी फाइनल ईयर के विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है। विश्वविद्यालय के मुताबिक अबतक 907 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है। चूंकि सिलसिला अभी जारी है और कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए अपनी प्रक्रिया जारी रखे हुए हैं, इसलिए यह संख्या 1000 के पार होने की उम्मीद विश्वविद्यालय प्रशासन जता रहा है।

loksabha election banner

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि अब तक सर्वाधिक वार्षिक वेतन पैकेज 42 लाख रुपये गया है। औसत पैकज सात लाख रुपये का रहा है। हाल ही घोषित परिणामों में विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों का चयन अमेजन कंपनी में 25 लाख के वार्षिक वेतन पैकेज पर हुआ है। यह सफलता पाने वाले मो. आतिफ रियाज खान और प्रियांशी रावत है। दोनों ही कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थी हैं।

इसके अलावा लोव्स इंडिया कंपनी में एक छात्र का चयन 19.34 लाख के पैकेज पर और न्यूक्लेई व बैंक आफ न्यूयार्क मेलन कंपनी में दो-दो छात्रों का चयन 16 व 17 लाख के पैकेज पर हुआ है। शिप्राेकेट व ईलिटमस कंपनी ने एक-एक छात्र का चयन 11 व 10 लाख के पैकेज पर किया है। कुल मिलाकर अबतक 80 कंपनियों ने विश्वविद्यालय के छात्रों को नौकरी दी है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बधाई दी है।

सदस्य ने किया मदरसों का निरीक्षण: मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य तनवीर रिजवी ने अनेक मदरसों का निरीक्षण किया। मदरसा बोर्ड की परीक्षा चल रही है। शुचितापूर्ण परीक्षा देखकर उन्होंने संतोष जाहिर किया। इसके बाद वह मदरसा जियाउल उलूम, गोरखनाथ भी गए। उनके साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय भी थे। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया, दीवान बाजार में शिक्षक मोहम्मद आजम ने बताया कि अप्रैल 2017 से अभी तक केंद्रांश नहीं मिला है। रिजवी ने समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान हाफिज नजरे आलम कादरी, मोहम्मद नदीम, सैयद जफर हसन, अब्बास व नवेद आलम आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.