Move to Jagran APP

प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार, आमी नदी व तुर्रा नाले का कायाकल्प शुरू Gorakhpur News

प्रवासी कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए इसे ग्राम पंचायतवार स्तर पर ही कराने के निर्देश दिए गए हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 02:30 PM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 02:30 PM (IST)
प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार, आमी नदी व तुर्रा नाले का कायाकल्प शुरू Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जिला प्रशासन के निर्देश पर तुर्रा नाले की गहराई बढ़ाने के साथ ही डिसिल्टिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है। नाले की गहराई बढऩे से स्थानीय किसानों को खासा लाभ मिलेगा। इसके अलावा आमी नदी के खस्ताहाल तटबंधों के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी मनरेगा के तहत मंगलवार से शुरू करा दिया जाएगा। तुर्रा नाला व आमी नदी के तटबंध के दोनों ओर पौधारोपण के कार्य भी कराए जाएंगे।

loksabha election banner

स्‍थानीय स्‍तर पर सभी को मिलेगा रोजगार

प्रवासी कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए इसे ग्राम पंचायतवार स्तर पर ही कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिस ग्राम पंचायत का जितना हिस्सा नदी या नाले में पड़ेगा वह ग्राम पंचायत उतने हिस्से में कार्य करा सकेगा। इस तरह से आमी नदी व तुर्रा नाले के अगल-बगल के गांवों में प्रवासी व स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। 

71 किलोमीटर लंबा है तुर्रा नाला

महराजगंज जनपद से आने वाले तुर्रा नाले की लंबाई 71 किलोमीटर है। यह नाला जनपद के विकास खंड भटहट व चरगांवा होते हुए बुढिय़ा माई मंदिर के बगल से विकास खंड पिपराइच की सीमा के पास फोरलेन को क्रास कर गोर्रा नदी में मिलता है।

पांच ग्राम पंचायतों में काम शुरू

नाले से डिसिल्टिंग व गहराई बढ़ाने का कार्य विकास खंड भटहट की पांच ग्राम पंचायतों (बरगदही, अमुवा, भलुई, चिलबिलवा व तरकुलहा ) में शुरू करा दिया गया है। चार अन्य ग्राम पंचायतों में शुक्रवार से कार्य शुरू हो जाएगा। तुर्रा नाले के कायाकल्प की जिम्मेदारी 26 ग्राम पंचायतों पर होगी। इसमें विकास खंड भटहट की सर्वाधिक 14 व पिपराइच की 11 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। चरगांवा विकास खंड की एक ग्राम पंचायत भी तुर्रा नाले की सीमा को छूती है।

अगले सप्‍ताह से तटबंधों को मजबूत करने का भी काम

इस कार्य को कराने के लिए सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड ने भी एनओसी दे दी है। इसी तरह जनपद के सहजनवां, खजनी व बांसगांव विकास खंड के अधिकतर गांवों को जलमग्न करने वाली आमी नदी के खस्ताहाल तटबंधों को मजबूत करने का कार्य भी अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। नदी के दोनों ओर पौधरोपण के साथ ही उसके पाट को भी चौड़ा किया जाएगा।

आमी नदी की कार्ययोजना पर आज लगेगी मुहर

आमी नदी की कार्ययोजना तैयार करा ली गई है। विकास खंड सहजनवां, खजनी, बांसगांव के खंड विकास अधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक व ग्राम प्रधानों की बैठक शुक्रवार को विकास भवन सभागार में बुलाई गई है। तीनों विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों के साथ पूर्व में बैठक की जा चुकी है। ग्राम पंचायतवार इस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। मंगलवार से आमी नदी के किनारे पौधरोपण व बंधों के सु²ढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा।

15 दिनों के भीतर काम पूरा करने के निर्देश

मुख्‍य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर का कहना है कि तुर्रा नाले पर कार्य शुरू करा दिया गया है। इस कार्य को 15 दिनों के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तर्ज पर आमी नदी की कार्ययोजना तैयार कराई गई है। अगले सप्ताह आमी नदी का कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। इससे प्रवासी कामगारों को रोजगार मिलने के साथ ही किसानों को भी लाभ मिलेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.