Move to Jagran APP

भारी बारिश के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित, गोरखपुर-ऐशबाग सहित कई ट्रेनें निरस्त- कई का मार्ग बदला

बीते करीब एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण ट्रेनों के संचालन पर बड़ा असर पड़ा है। गोरखपुर होकर आने-जाने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद हुई हैं जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदला है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 11 Oct 2022 12:31 AM (IST)Updated: Tue, 11 Oct 2022 09:24 AM (IST)
भारी बारिश के चलते एनईआर की कई ट्रेनें रद हो गई हैं। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के आनन्दनगर-गोण्डा खण्ड पर गैंजहवा-कौआपुर स्टेशन के मध्य भारी वर्षा एवं बाढ़ के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो कुछ मार्ग बदलकर, रास्ते में रोककर और नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।

loksabha election banner

11 अक्टूबर को निरस्त रहने वाली ट्रेनें

15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस और 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस।

11 अक्टूबर को रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें

05447 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर ट्रेन गाड़ी बढ़नी स्टेशन पर रुक जाएगी।

05375 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन पर रुक जाएगी।

05447 गोरखपुर- सुभागपुर पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन पर रुक जाएगी।

05376 गोण्डा-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन से चलाई जाएगी।

05376 गोंडा- गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन बढ़नी से चलाई जाएगी।

05448 सुभागपुर-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन बढ़नी से चलाई जाएगी।

11 अक्टूबर को मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेन

22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।

15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।

15 अक्टूबर से निरस्त रहेगी गोरखपुर- सीवान पैसेंजर ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग हो रहा है। निर्माण कार्य के चलते विभिन्न तिथियों में दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 15 अक्टूबर से गोरखपुर-सीवान सहित दर्जनों पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर व नियंत्रित कर चलाया जाएगा। इसके अलावा 12, 15 एवं 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।

गोरखपुर रूट की निरस्त रहने वाली ट्रेनें

14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन।

15 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05154 नंबर की गोरखपुर-सीवान पैसेंजर।

गोरखपुर के रास्ते तीन फेरा में चलेगी सहरसा- आनंद विहार पूजा स्पेशल

दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 04062/04061 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल तीन फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय व द्वितीय श्रेणी के एक-एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के छह और शयनयान श्रेणी के 13 कोच लगाए जाएंगे।

04062 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा स्पेशल 21, 25 एवं 28 अक्टूबर को दोपहर बाद 03.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 05.10 बजे छूटकर शाम 04.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

04062 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 22, 26 एवं 29 अक्टूबर को शाम 07.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बरौनी, छपरा होते हुए भोर में गोरखपुर से 03.02 बजे छूटकर गोंडा, सीतापुर और बरेली होते हुए दूसरे दिन रात 08.10 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी, बढ़नी तक ही चलेंगी ट्रेनें

उधर, बलरामपुर के कौवापुर व गैजहवा के बीच रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इसके चलते बढ़नी से आगे ट्रेनों का आवागमन ठप कर दिया गया है। गोरखपुर से सिद्धार्थनगर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें सिर्फ बढ़नी तक ही चल रही हैं। उसके आगे की रेल यात्रा को ठप कर दिया गया है। रेल अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ने के कारण ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। ट्रैक से पानी हटने के बाद ही ट्रेनें आगे जा सकेंगी।

ठप हुआ ट्रेनों का आवागमन

बता दें करीब सप्ताह भर से लगातार वर्षा होने के कारण बलरामपुर जिले में राप्ती नदी व खरझार नाले का पानी कैवापुर व गैजहवा के पास रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया है। इसके चलते ट्रेनों का आवागमन ठप कर दिया गया है। गोरखपुर से बढ़नी होकर गोण्डा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को खलीलाबाद-बस्ती होकर चलाया जाया जा रहा है। गोरखपुर से गोंडा को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सिर्फ बढ़नी तक चल रही है। बलरामपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कौवापुर व गैजहवा के पास सोमवार शाम को पानी चढ़ गया है।

नई समय सारिणी जारी

इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। उसके बाद ट्रेनों का आवागमन ठप हुआ है। शोहरतगढ़ स्टेशन अधीक्षक भावेश कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन के दिशा-निर्देश पर समय सारिणी के पास यात्रियों की सुविधा के लिए यह सूचना को चस्पा कर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.