गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दुष्कर्म के आरोपित माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कैशियर को महराजगंज जिले के नौतनवां थाने की पुलिस शनिवार की शाम उठा ले गई। पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को भी नहीं दी। कैशियर के अपहरण की सूचना पर जिले की पुलिस चार घंटे तक परेशान रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रात में मामले की जानकारी होने पर एसपी महराजगंज ने बिना सूचना के कैशियर को पकड़कर लाने वाले नौतनवां थाने के दारोगा व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
यह है मामला
सिद्धार्थनगर जनपद के उसका थानाक्षेत्र स्थित बरदहा टोला निवासी करन सिंह आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिमिटेड केरल की कौड़ीराम शाखा में बतौर कैशियर तैनात है। महराजगंज जिले के नौतनवां क्षेत्र की रहने वाली युवती ने स्थानीय थाने में उसके विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार की शाम चार बजे चार पहिया वाहन से पुलिस की वर्दी में तीन लोग चार पहिया वाहन से कौड़ीराम स्थित फाइनेंस कंपनी की शाखा पर पहुंचे। कुछ देर तक बातचीत करने के बाद करन सिंह अपने साथ ले जाने लगे।
शाखा प्रबंधक ने पूछा तो यह कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया कि इसे सब मालूम है। घटना की जानकारी राहुल ने डायल 112 पर फोन कर देने के साथ ही करन के स्वजन को दी। गगहा थाना पुलिस के साथ ही जिले की क्राइम ब्रांच ने शाम तक छानबीन की, लेकिन पता नहीं चला। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए अधिकारियों को बताया तो एसपी साउथ अरुण सिंह मौके पर पहुंचे। रात में आठ बजे पता चला कि दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे करन को नौतनवां पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है।
अधिकारियों ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपित को पकड़कर ले जाने वाले दारोगा ने अधिकारियों से दूसरे जिले में दबिश देने की अनुमति नहीं ली थी। एसपी महराजगंज डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बिना अनुमति को आरोपित को पकड़ने गोरखपुर गए दारोगा व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।