Move to Jagran APP

Maharajganj Election Results 2019 : जानिए- कौन जीता, कौन हारा ; 2014 की तुलना में किस पार्टी मिले कितने वोट

Maharajganj Election Results 2019 महराजगंज लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी कुंवर अखिलेश सिंह को 340424 मतों से पराजित किया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 02:29 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 03:27 PM (IST)
Maharajganj Election Results 2019 : जानिए- कौन जीता, कौन हारा ; 2014 की तुलना में किस पार्टी मिले कितने वोट
Maharajganj Election Results 2019 : जानिए- कौन जीता, कौन हारा ; 2014 की तुलना में किस पार्टी मिले कितने वोट

विश्वदीपक त्रिपाठी, महराजगंज। Maharajganj Election Results 2019  महराजगंज लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने निकटम प्रतिद्वंदी सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी कुंवर अखिलेश सिंह को 340424 मतों से हराकर जीत का सेहरा अपने सिर पर बांधा। गठबंधन प्रत्याशी को 385925 मतों से संतोष करना पड़ा, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुप्रिया श्रीनेत को 72516 मत मिले। महराजगंज संसदीय सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनके भाग्य का फैसला 64.08 फीसद मतदाताआें ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर ईवीएम में कैद किया था। गुरुवार को कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभावार लगे टेबलों पर मतों की गणना शुरू हुई तो भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के वोट ईवीएम से बाहर आने लगे और लगातार बढ़त बनाए रहें। एक-एक वोट पर भाजपाई व समर्थक उत्साहित रहे।

loksabha election banner

परिणाम के अनुसार भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी को 726349 मत मिले। सपा-बसपा उम्मीदवार पर गठबंधन फैक्टर का जादू नहीं चल सका। वह अपने बेस वोट भी नहीं समेट सके। पिछले लोस चुनाव में सपा और बसपा के वोट को जोड़ा जाए, तो इससे अधिक है। लेकिन इस बार उन्हें 385925 मत मिले और हार का मुंह देखना पड़ा। पूर्व सांसद स्व. हर्षवर्धन सिंह की पुत्री कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत 72516 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। वह अपनी जमानत नहीं बचा सकी। इसी प्रकार पप्पू चौहान सत्य क्रांति पार्टी, मनीष बहुजन मुक्ति मोर्चा, मनोज कुमार राना भाकियू समाज पार्टी, शिवचरण जयहिंद समाज पार्टी, सुमित जनहित किसान पार्टी, अनिल कुमार निर्दल, पन्नेलाल निर्दल, प्रमोद कुमार निर्दल, मोहन कुमार निर्दल, लालधारी यादव निर्दल की भी जमानत जब्त हो गई।

इस चुनाव में प्रत्याशियों को मिले मत

पंकज चौधरी भाजपा- 726349 विजयी

अखिलेश सपा-बसपा- 385925

सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस- 72516 

पप्पू चौहान सत्य क्रांति पार्टी- 2857

मनीष बहुजन मुक्ति मोर्चा- 1534

मनोज कुमार राना भाकियू समाज पार्टी- 1786

शिवचरण जयहिंद समाज पार्टी- 1431

सुमित जनहित किसान पार्टी- 5183

अनिल कुमार निर्दल- 2042

अमरजीत कुमार- 2254

पन्नेलाल निर्दल- 3872

प्रमोद कुमार निर्दल- 2236

मोहन कुमार निर्दल- 3066

लालधारी यादव निर्दल- 6387

2014 का  परिणाम

प्रत्‍याशी         पार्टी      मत

पंकज चौधरी    भाजपा    471542

काशीनाथ शुक्‍ल  बसपा     231084

अखिलेश सिंह   सपा       213974

हर्षवर्धन       कांग्रेस      57193

नगर निगम के पार्षद के तौर पर शुरू की सियासत

पंकज चौधरी ने अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत गाेरखपुर नगर निगम के पार्षद के रूप में की। वह नगर निगम के उपसभापति भी रहे। 1991 में जब राममंदिर का मुद्दा गर्म था तो भारतीय जनता पार्टी ने उन्‍हें महराजगंज की कमान सौंपी। भाजपा के विश्‍वास पर खरा उतरते हुए पंकज चौधरी ने जिले में भगवा फहराया।

वर्ष 2014 से बड़ी लकीर खींचने में सफल रहे पंकज

पंकज चौधरी को वर्ष 2014 में बड़ी जीत मिली थी। उस चुनाव में वह 471542  मत पाने में सफल रहे। इसी का परिणाम रहा कि वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी  काशीनाथ शुक्‍ल को 240448 वोट से हराने में कमयाब रहे। तब सपा प्रत्याशी रहे अखिलेश सिंह को 213974 मत मिले थे। उस समय राजनीति के जानकारों ने कहा था कि यह पंकज चौधरी की सबसे बड़ी जीत है, लेेेेकिन इस बार तो चौधरी ने अपने ही बनाए रिकार्ड को ध्वस्त कर उससे भी बड़ी लकीर खींच दी है।

पहले ही चरण से बढ़त बनाए रहे पंकज चौधरी

पंकज चौधरी प्रथम चरण से ही लगातार बढ़ते बनाए रहे और अंत में भारी अंतर से जीत हासिल कर राजनीति और जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ का अहसास कराया। गुरुवार को मतों की गणना के लिए कलेक्ट्रेट में विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए थे। गिनती के समय प्रथम चक्र में पंकज चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी कुंवर अखिलेख सिंह से 10895 मत से आगे रहे। जीत का यह क्रम रात के 10 बजे तक चले अंतिम चक्र तक जारी रहा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.