Move to Jagran APP

दीपावली-छठ पर मुंबई, बिहार की राह आसान कर रहीं यह ट्रेनें- यहां देखें स्‍पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट

दीपावली और छठ को देखते हुए रेलवे यात्रियों की डिमांड पर विभिन्न रूटों पर स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर सहित छपरा वाराणसी और लखनऊ रूट पर भी एक-एक फेरा में ट्रेनें चल रही हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 10:24 AM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 11:34 AM (IST)
दीपावली-छठ पर मुंबई, बिहार की राह आसान कर रहीं यह ट्रेनें- यहां देखें स्‍पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट
त्‍योहारों पर रेलवे की स्‍पेशल ट्रेनें यात्रियों को काफी राहत दे रही हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। दीपावली और छठ पर्व पर घर आने और वापस जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन इस बार एक-एक फेरा में ट्रेनों को संचालित कर रहा है। यह ट्रेनें यात्रियों की डिमांड (मांग) के आधार पर विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर सहित छपरा, वाराणसी और लखनऊ रूट पर भी एक-एक फेरा में ट्रेनें चल रही हैं। हालांकि, इन ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित कोच ही लग रहे हैं। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति मिल रही है। लेकिन इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोई सुविधा नहीं मिल रही है। वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के टिकट पर भी किराए में कोई रियायत नहीं मिल रही। रेल कर्मचारियों के पास पर भी टिकट नहीं बुक हो रहे। उपर से हमसफर एक्सप्रेस की तर्ज पर प्रीमियम किराया लग रहा है। सीटें और बर्थें कम होने के साथ ही किराया बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी कोरोना काल में इन ट्रेनों ने लोगों के आवागमन को आसान बना दिया है।

loksabha election banner

गोरखपुर के रास्ते एक फेरा में चलने वाली कुछ ट्रेनें

04187 ग्वालियर-सहरसा पूजा स्पेशल 10 नवंबर को सुबह 08.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कानपुर, लखनऊ होकर गोरखपुर से रात 8.35 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 9.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

 04156 कानपुर सेन्ट्रल- दरभंगा पूजा स्पेशल 11 नवंबर को सुबह 5 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ गोंडा होकर गोरखपुर से दोपहर 12.05 बजे छूटकर शाम 7.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

गोरखपुर से बनकर एक फेरा में चलने वाली ट्रेनें 

04462 नंबर की आनन्दविहार टर्मिनस- दरभंगा स्पेशल 12 नवंबर को रात 8.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुराबाद होकर दूसरे दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 10.10 बजे छूटकर शाम 6.00 बबजे दरभंगा पहुंचेगी।

04461 नंबर की दरभंगा- आनन्दविहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 13 नवंबर को रात 9.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा होकर दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 4.45 बजे छूटकर मुरादाबाद के होते हुए रात 7.30 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

04464 आनन्दविहार टर्मिनस- सहरसा स्पेशल 12 नवंबर को शाम 17.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सीतापुर होकर दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 6.35 बजे छूटकर शाम 6.15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

04463 सहरसा- आनन्दविहार टर्मिनस स्पेशल 13 नवंबर को रात 9.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा होकर दूसरे दिन गोरखपपुर से सुबह 8.55 बजे छूटकर सीतापुर के रास्ते रात 10.30 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

गोरखपुर से मुंबई के बीच तीन फेरा में चलने वाली ट्रेन

01079 नंबर की लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 12 से 26 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर बाद 3.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, बढ़नी, आनंदनगर के रास्ते दूसरे दिन रात 1.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01080 नंबर की गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 14 से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर, बढ़नी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और भोपाल के रास्ते दूसरे दिन शाम को 4.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

गोरखपुर के रास्ते चलने वाली अन्य पूजा स्पेशल

05529 सहरसा-आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल 11 से 25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को दिन में 2.30 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन नरकिटयागंज के रास्ते गोरखपुर से रात 2.40 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 6.25 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

05530 आनंदविहार टर्मिनस- सहरसा स्पेशल 12 से 26 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 11.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सीतापुर के रास्ते गोरखपुर से दोपहर बाद 2.30 बजे से छूटकर तीसरे दिन सुबह 3.05 बजे सहरस पहुंचेगी।

05531 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 15 से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह 3.15 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेन छपरा के रास्ते दोपहर बाद 2.40 बजे गोरखपुर से छूटकर दूसरे दिन दोपहर बाद 2.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

05532 अमृतसर- सहरसा स्पेशल 16 से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को शाम 5.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से शाम 5.45 बजे से छूटकर तीसरे दिन सुबह 3.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 10 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 5.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नरकटियागंज के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 3.55 बजे छूटकर रात 1.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

05212 अमृतसर- दरभंगा स्पेशल 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक रोजाना शाम 7.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से शाम 4.15 बजे से छूटकर तीसरे दिन सुबह 3.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। - 04424 आनन्दविहार टर्मिनस- कटिहार स्पेशल 10 से 22 नवंबर तक रोजाना दोपहर बाद 3.20 बजे रवाना होगी। कानपुर के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 6.00 बजे से छूटकर रात 7.55 बजे कटिहार पहुंचेगी।

04423 कटिहार- आनन्दविहार टर्मिनस स्पेशल 11 से 23 नवंबर तक रोजाना रात 10.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर 12.35 बजे से छूटकर रात 2.55 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

04432 आनन्दविहार टर्मिनस- सहरसा स्पेशल 22 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद के रास्ते गोरखपुर से रात 12.15 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

04431 सहरसा-आनन्दविहार टर्मिनस स्पेशल  23 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर बाद 2.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा के रास्ते गोरखपुर से रात 12.40 बजे छूटकर दूसरे दिन दोपहर 1.45 बजे आनंविहार टर्मिनस पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.