Move to Jagran APP

Gorakhpur Railway: गोरखपुर की बनते ही सुपरफास्ट हो गई कुशीनगर, बढ़ जाएगा किराया

रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के बीच चलने वाली कुशीनगर गोरखपुर-एलटीटी और दादर एक्सप्रेस में बदलाव कर एक करोड़ की रेक भी बचा ली है। इन तीनों ट्रेनों के संचालन में 12 रेक का उपयोग होता है।

By Satish chand shuklaEdited By: Published: Sat, 20 Feb 2021 03:05 PM (IST)Updated: Sat, 20 Feb 2021 03:05 PM (IST)
Gorakhpur Railway: गोरखपुर की बनते ही सुपरफास्ट हो गई कुशीनगर, बढ़ जाएगा किराया
ट्रेनों की गति के संबंध में रेलगाड़ी की फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। पश्चिम रेलवे (मुंबई) से पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर) के नियंत्रण में आते ही करीब 30 साल से चल रही कुशीनगर एक्सप्रेस सुपरफास्ट बन गई है। सुपरफास्ट बनने के बाद लगभग तीन घंटे के समय की बचत तो जाएगी लेकिन यात्रियों की जेब भी ढीली होने लगेगी। लोगों को सुपरफास्ट के नाम पर किराये में स्लीपर में 20, एसी थर्ड में 40 तथा एसी टू और फस्र्ट में 60-60 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

loksabha election banner

एक्सप्रेस में बदलाव कर रेलवे ने बचा ली एक करोड़ की रेक

जानकारों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के बीच चलने वाली कुशीनगर, गोरखपुर-एलटीटी  और दादर एक्सप्रेस में बदलाव कर एक करोड़ की रेक भी बचा ली है। इन तीनों ट्रेनों के संचालन में 12 रेक का उपयोग होता है। इन तीनों ट्रेनों को चलाने में 11 रेक ही लगेगी। दरअसल, रेल बचाने व कमाई बढ़ाने के लिए ही रेलवे ने तीनों ट्रेनों में व्यापक फेरबदल किया है। 11 अप्रैल 2021 से कुशीनगर और गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस नए नंबर, नए रेक संयोजन, ठहराव और नई समय सारिणी के आधार पर चलाई जाएगी।  नियमित होने के बाद इन दोनों ट्रेनों का नंबर भी 2 से शुरू हो जाएगा। जबकि दादर एक्सप्रेस का नंबर तो नहीं बदलेगा लेकिन यह ट्रेन भी नए रेक संयोजन और नई समय सारिणी के आधार पर चलने लगेगी। इस ट्रेन में भी अति आधुनिक लिंकहाफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगने लगेंगे। हालांकि, दादर को भी सुपरफास्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अन्य जोनल कार्यालयों के बीच मंथन जारी है। इस ट्रेन की रफ्तार को भी औसत 55 किमी प्रति घंटा बनाने के लिए रेलमार्गों पर गैप खोजा जा रहा है। निर्धारित औसत गति होते ही यह ट्रेन भी सुपरफास्ट बना दी जाएगी। 

11 अप्रैल से बदलेगा इन ट्रेनों का नंबर

गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल - वर्तमान नंबर 02541-02542, बदला हुआ नंबर - 02103-02104, स्पेशल के बाद नियमित नंबर 20103-20104,

गोरखपुर- एलटीटी कुशीनगर स्पेशल एक्सप्रेस - वर्तमान नंबर 01015-01016, बदला हुआ नंबर 02537-02538, स्पेशल के बाद नियमित नंबर 22537-22538


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.