Move to Jagran APP

जानिए किस मामले में गोरखपुर से आगे निकला सिद्धार्थनगर Gorakhpur News

गोरखपुर जोन के 11 जिलों में कुल 73840 असलहे हैं। इसमें से अभी तक सिर्फ 27081 असलहे ही पुलिस जमा करा सकी है। इसमें सर्वाधिक दयनीय स्थिति गोरखपुर जिले की है। यहां अभी तक मात्र 16 फीसद असलहे ही जमा हैं।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sun, 14 Mar 2021 05:35 PM (IST)Updated: Sun, 14 Mar 2021 05:35 PM (IST)
जानिए किस मामले में गोरखपुर से आगे निकला सिद्धार्थनगर Gorakhpur News
सिद्धार्थनगर पुलिस ने 76 फीसद असलहों को करा लिया जमा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : गोरखपुर जोन के 11 जिलों में कुल 73840 असलहे हैं। इसमें से अभी तक सिर्फ 27081 असलहे ही पुलिस जमा करा सकी है। इसमें सर्वाधिक दयनीय स्थिति गोरखपुर जिले की है। यहां अभी तक मात्र 16 फीसद असलहे ही जमा हैं। जबकि सिद्धार्थनगर पुलिस ने 76 फीसद असलहों को अब तक जमा करा दिया है।

loksabha election banner

लाइसेंसी असलहे जमा कराने में जुटी हुई है पुलिस

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस माहभर से लोगों से लाइसेंसी असलहे जमा कराने में जुटी हुई है। बावजूद इसके लोग शिथिलता बरत रहे हैं। लोग इधर-उधर से जुगाड़ लगवा रहे हैं कि उन्हें असलहे जमा न करना पड़े। कोई अपनी जान का खतरा बताकर बचाव कर रहा है तो कोई अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बचाने को लेकर। जोन के गोरखपुर जिले में सर्वाधिक 21345 लाइसेंसी असलहे हैं। इसमें से अभी तक सिर्फ 3592 असलहे ही जमा हो सके हैं। सिद्धार्थनगर जिले में कुल 2897 असलहे हैं। इसमें से 2188 असलहे अब तक जमा हो चुके हैं। गोरखपुर के बाद जोन में सर्वाधिक असलहे देवरिया जिले में 11411 असलहे हैं। वहां भी 4358 असलहे अर्थात 38 फीसद असलहे जमा हो चुके हैं। असलहा जमा करने में महराजगंज जिले की भी स्थिति ठीक नहीं हैं, लेकिन महराजगंज जिले की भी स्थिति गोरखपुर से अच्छी है। वहां 29 फीसद से अधिक असलहे जमा हो चुके हैं। महराजगंज जिले में कुल 3151 असलहे हैं। वहां अब तक 917 असलहे जमा हो गए हैं।

एक नजर कहां, कितने असलहे जमा हुए

जिला   कुल असलहे  जमा   फीसद

गोरखपुर   21345    3592    16

देवरिया    11411    4358    38

महराजगंज   3151    917     29

गोंडा         10048   3189   31

असलहा जमा करने को एसएसपी, एसपी को किया गया है निर्देशित

अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने कहा कि असलहा जमा करने में जिन जिलों की स्थिति ठीक नहीं है, वहां के एसएसपी, एसपी को निर्देशित किया गया है। वह जल्द से जल्द सभी लाइसेंसी असलहों को जमा कराएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.