Move to Jagran APP

Khelo India University Games: गोरखपुर में रोइंग प्रतियोगिता के पहले दिन पंजाब के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत गोरखपुर में रोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ रामगढ़ताल में हुआ। पहले दिन यानी शनिवाप को हिट चरण के मुकाबले हुए। वहीं आज (रविवार) रेपेचेज की दौड़ होगी। इस प्रतियोगिता में देश के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल होने आए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Sun, 28 May 2023 08:00 AM (IST)Updated: Sun, 28 May 2023 08:00 AM (IST)
रामगढ़ताल में शुरू हुई राष्ट्रीय रोइंग खेल प्रतियोगिता में मेंस फार रोइंग फाइनल के लिए प्रतिभाग करते रोवर।जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार सुबह रामगढ़ताल में हुआ। पहले दिन पंजाब के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पुरुष व महिला वर्ग में व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा में 2000 मीटर की दूरी के लिए हिट चरण के कुल 30 मुकाबले हुए। हर मुकाबले में पहले पायदान पर आए खिलाड़ी/टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। जबकि अन्य खिलाड़ी व टीमों को रविवार को रेपेचेज मुकाबलों के जरिये एक और मौका मिलेगा। 2000 मीटर की दूरी के फाइनल मुकाबले सोमवार को होंगे। जबकि 500 दूरी के मुकाबले 30 मई से शुरू होंगे।

loksabha election banner

2000 मीटर की दूरी के मुकाबले में पुरुष वर्ग के सिंगल स्कल हिट 2 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के प्रद्युम्न सिंह, हिट 1 में यूनिवर्सिटी आफ कालीकट के प्रतीक गुप्ता, डबल स्कल हिट 1 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सुखदीप सिंह व आदित्य सिंह ने पहला स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। क्वाड्रपल हिट 1 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम (सुखदीप, रजत, साहिल व आदित्य), हिट 2 में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम (संगम, प्रिपनदीप, गुरसेवक, जसकरन) फाइनल में पहुंची। लाइट वेट क्वाड्रपल हिट 2 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम (अर्जुन, गुरप्रीत, अजित व सुदर्शन) ने फाइनल में स्थान पक्का किया। लाइटवेट सिंगल हिट 2 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के मलक सिंह, हिट 1 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के गोविंद सिंह राजपूत, लाइटवेट डबल हिट 1 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के रविंदर व दिनेश कुमार को पहला स्थान मिला। लाइटवेट डबल हिट 2 में सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के जोटिंग ईश्वर व डोंगे नीलेश को पहले चरण में प्रथम स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के महिला वर्ग के सिंगल स्कल हिट 1 में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की अमनदीप कौर, लाइट वेट सिंगल हिट 1 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्वीटी, डबल स्कल हिट 1 में ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की के. भारती व के.कीर्ति राम, लाइटवेट डबल हिट 1 में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ज्योति कुशवाहा व विंध्यसंकट तथा क्वाड्रपल हिट 2 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम (खुशप्रीत, दिलजोत, गुरबानी व पूनम) फाइनल में पहुंची। इस रोइंग प्रतियोगिता में 26 टीमों के चार सौ खिलाड़ी (महिला-पुरुष), 35 टेक्निकल आफिसर व 42 सपोर्टिंग स्टाफ प्रतिभाग कर रहे हैं।

हर खिलाड़ी के साथ खड़ी है मोदी-योगी सरकार : रविकिशन

रोइंग प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने देश भर से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के साथ केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार खड़ी है। आप प्रतिभा का प्रदर्शन करिए, सरकार संसाधन, सुविधा व प्रशिक्षण की कमी नहीं होने देगी। यूपी के लिए खेलो इंडिया की मेजबानी गौरव का क्षण है। यहां आए खिलाड़ी जब अपने राज्यों में लौटें तो यहां का अनुभव जरूर साझा करें।

अर्जुन अवार्डी व रोइंग के ओलंपियन कैप्टन दलवीर सिंह, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आब्जर्वर राजेश सोबती व यूपी रोइंग एसोसिएशन से जुड़े हरीश शर्मा ने कहा कि रामगढ़ताल और यहां योगी जी द्वारा बनवाया गया वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पूरे देश में नायाब है। आने वाले समय मे यह वाटर स्पोर्ट्स के लिए आदर्श केंद्र बनेगा। इस दौरान प्रयागराज के रोइंग खिलाड़ी विपिन कुमार ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।

इस मौके पर विधायक महेंद्रपाल सिंह, एडीजी अखिल कुमार, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, एडीएम सिटी विनीत सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, हाकी ओलिंपियन व अर्जुन अवार्ड प्राप्त प्रेम माया, भारतीय कुश्ती कोच चंद्रविजय सिंह, कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे दिनेश सिंह, यूपी हाकी संघ के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश मौजूद रहे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने सबका स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.