Move to Jagran APP

सिद्धार्थनगर में कठेला चौकी बना थाना, जानिए कितने गांव जुड़े थाने से

सिद्धार्थनगर में नवीन थाने के रूप में कठेला समय माता अब अस्तित्व में आ गया है। इसमें पांच थाना क्षेत्रों के कुल 79 गांवों का समाहित किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक के रूप में सौदागर राय की तैनाती भी हो गई है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Tue, 31 Aug 2021 12:45 PM (IST)Updated: Tue, 31 Aug 2021 12:45 PM (IST)
कठेला थाने से संबंधित लगा हुआ बोर्ड। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : सिद्धार्थनगर जिले में नवीन थाने के रूप में कठेला समय माता अब अस्तित्व में आ गया है। इसमें पांच थाना क्षेत्रों के कुल 79 गांवों का समाहित किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक के रूप में सौदागर राय की तैनाती भी हो गई है। कठेला में थाना स्थापना की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अभी तक यहां पुलिस चौकी थी, लेकिन अब नागरिकों की मांग पूरी हो गई है।

loksabha election banner

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 40 गांव शामिल

कठेला थाने में ढेबरूआ थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 40 गांवों को शामिल किया गया है। इसके अलावा मिश्रौलिया के 11, इटवा के 13, गोल्हौरा के 5 और शोहरहतगढ़ थाना इलाके के 10 गांवों को इसमें सम्मिलित किया गया। थाना भवन तथा मुख्य गेट पर नवीन थाने का नाम भी लिख गया है। रविवार से यहां से कार्यों का संचालन भी प्रारंभ हो गया। ये थाना शोहरतगढ़ पुलिस सर्किल में रहेगा।

ये गांव हुए समाहित

ढेबरूआ : कठेला गर्वी, शर्की, जनूबी, चेचराफ, चेचराफ बुजुर्ग, सौरहवा ग्रांट, भैंसाही जंगल, खखरा, बंदुआरी, मदरहवा, तौलिहवा, बाल नगर, तेनुआ, बजरा भारी, बगहवाग्रांट, जानकीनगर, गुरौवाजोत, परसा देवाइचपार, मैनहिवा, सिरकिहवा, भोजवार, वन सिसवा, पचमोहनी, झकहिया, पचपेड़वा, बैरिहवा, केसारे, रेहराकला, रेहराखुर्द, एकडेंगवा, बैरियाखास, बेलवनवा, कमसई, परसालाला, नरायणपुर, भोजवारीखालसा, गुरौवाजोत, सिसवा शुक्ल, कम्हरिया, बैरियाग्रांट।

मिश्रौलिया : औरहवा, नवेल, रामनगर, चूडि़हार, मटेहना, चूहीग्रांट, जमोहना, इनरीग्रांट, खड़सरी, नक्छेदवा।

इटवा : सेमराडुल, भेलहवा, रसूलपुर, पकडइल, विशुनपुर, मेंहदानी, धौरहराखास, भुतहवा, सुहियांव, सलवनजोत, विशुनपुर कला, मुडि़ला, कड़जहवा गैर आबाद।

गोल्हौरा : कोटचम्पत राय, कड़जहवां, बहुती, बगुलहवाग्रांट व बगुलहवा खालसा।

शोहरतगढ़ : अमहवाकोमरी, बेलभरिया, महदेइया, धरौराकाशी प्रसाद, राजकोहा उर्फ प्रतापपुर, बसहिया, कोटियादिगर, खैरा, नदवलिया व रमवापुर बंगलहवा।

शुरू हो गया है कठेला थाने का संचालन

शोहरतगढ़ के सीओ प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि कठेला थाने का संचालन शुरू हो गया है। प्रभारी निरीक्षक की तैनाती भी हो गई है। संबंधित गांवों के लोग अब अपने नवीन थाने पर जाकर इससे संबंधित समस्याओं का समाधान करा सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.