Move to Jagran APP

UP Assembly Elections 2022: गोरखपुर में बूथ अध्यक्षों को जेपी नड्डा व सीएम योगी ने दिया चुनाव में जीत का मंत्र

UP Assembly Elections 2022 राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह अपने संबोधन में विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए 27 हजार से अधिक बूथ अध्यक्षों को चुनावी जीतने का मंत्र दिया उससे बूथ अध्यक्ष उत्साहित और लक्ष्य के लिए संकल्पित होते नजर आए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 23 Nov 2021 06:20 AM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 02:49 PM (IST)
गोरखपुर में बूथ अध्‍यक्षों को संबोध‍ित करते भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा। - जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। UP Assembly Elections 2022: जिस मकसद के साथ भाजपा ने गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया था, उसमें वह पूरी तरह सफल होती देखी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह अपने संबोधन में विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए 27 हजार से अधिक बूथ अध्यक्षों को चुनावी जीतने का मंत्र दिया, उससे बूथ अध्यक्ष उत्साहित और लक्ष्य के लिए संकल्पित होते नजर आए।

loksabha election banner

योगी और मोदी की तारीफ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों में भरा जोश

सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के बूथ अध्यक्षों के अलावा जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रभारियों के आयोजन स्थल पर पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। तय समय एक बजे तक आयोजन स्थल पर मौजूद सभी कुर्सियां भर गईं। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे विलंब से सम्मेलन के मंच पर पहुंचे लेकिन बूथ अध्यक्षों ने धैर्य नहीं खोया। जैसे ही दोनों अतिथि पहुंचे, खड़े होकर ताली बजाकर उनका स्वागत किया। उनका उत्साह देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उत्साहित हो गए और बोले के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सारे रिकार्ड तोड़कर एक बार फिर सरकार बनाएगी। पदाधिकारियों में और जोश भरते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी ताकत पूरी दुनिया जानती है। बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की मौजूदगी देख नड्डा ने कहा कि जब सम्मेेलन सभा जैसा लग रहा है तो अगर मोदी और योगी की जनसभा होगी तो सारे मैदान छोटे पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

जेपी नड्डा ने मोदी और योगी के कार्यों को सराहा

नड्डा ने मोदी और योगी द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। कहा कि सात साल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को एम्स दिए। मुख्यमंत्री योगी ने सिद्धार्थनगर, बस्ती और देवरिया जैसे जिलों को मेडिकल कालेज दे दिया। कुशीनगर में एयर स्ट्रिप की जगह बढ़ाने की मांग हुई तो वहां के लोगों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। जिस प्रदेश में चारो ओर केवल सिंगल लेन सड़कें ही दिखती थी, वहां अब फोन लेन और सिक्स लेन सड़कें बन गई हैं। इंसेफेलाइटिस का टीका जापान में 1930 में ही बन गया था, भारत में उसका इस्तेमाल तब शुरू हो सका, जब योगी ने संसद में आवाज उठाई। नड्डा ने योगी राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की भी चर्चा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में लोगों की उंगली सही बटन पर पड़े, इसकी चिंता बूथ अध्यक्षों को करनी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से गोरखपुर में एम्स और बीआरडी मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियालिटी ब्लाक की स्थापना में नड्डा के योगदान की चर्चा की और उनके प्रति आभार ज्ञापित किया। सम्मेलन को सांसद हरीश द्विवेदी, कमलेश पासवान, रवींद्र कुशवाहा, सकलदीप राजभर, प्रवीण निषाद ने भी संबोधित किया। संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह और क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय ने किया।

इनकी भी रही मौजूदगी

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, वन मंत्री दारा सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीराम चौहान, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री जयप्रकाश निषाद, राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल, विवेक ठाकुर, जयप्रकाश निषाद, सांसद रमापति राम त्रिपाठी, जगदम्बिका पाल, रवि किशन, विजय दुबे, वीरेंद्र सिंह मस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक महेंद्रपाल सिंह, संत प्रसाद, प्रेमसागर पटेल, धनन्जय कन्नौजिया, रजनीकांत मणि, विपिन सिंह, जटाशंकर त्रिपाठी, जयमंगल कन्नौजिया, संगीता यादव, एमएलसी देवेंद्र सिंह, सीपी चंद, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, अष्टभुजा शुक्ला, राहुल श्रीवास्तव, डा. बच्चा पांउेय नवीन आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.