Move to Jagran APP

सर्दी की रात में गर्मी ने तोड़ा 30 वर्षों का रिकार्ड, दिसंबर में पहली बार रात का तापमान 17 डिग्री रहा

गोरखपुर में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में रात की गर्मी ने पिछले 30 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। बीते सात दिसंबर की रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि पिछले अधिकतम तापमान से .2 डिग्री अधिक है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 09 Dec 2021 07:05 AM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 08:11 AM (IST)
सर्दी की रात में गर्मी ने तोड़ा 30 वर्षों का रिकार्ड, दिसंबर में पहली बार रात का तापमान 17 डिग्री रहा
गोरखपुर में सर्दी में गर्मी ने बीते तीस साल का र‍िकार्ड तोड़ द‍िया है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जितेन्द्र पाण्डेय। वायु प्रदूषण और मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से दिसंबर के प्रथम सप्ताह में रात की गर्मी ने पिछले 30 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। बीते सात दिसंबर की रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि पिछले अधिकतम तापमान से .2 डिग्री अधिक है। पिछले 30 वर्षों में दिसंबर के प्रथम सप्ताह रात में न्यूनतम तापमान इतना कभी नहीं रहा।

loksabha election banner

वायु प्रदूषण के चलते परावर्तित नहीं हो पा रहीं सूर्य की किरणें

न्यूनतम तापमान तात्पर्य रात के तापमान से है। इस वर्ष दिसंबर के प्रथम सप्ताह की रातें बेहद गर्म रही हैं। सात दिसंबर के रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा तो उससे पूर्व के दिनों में भी रात का तापमान उसके इर्द-गिर्द ही रहा है, जबकि तीस वर्ष के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दिसंबर 2016 में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस गया था। अन्य वर्षों में तापमान उससे काफी कम रहा है। मौसम के जानकार रात का तापमान बढ़ने का कारण वायु प्रदूषण का बढ़ना व मौसम का उतार चढ़ाव मानते हैं। उनके मुताबिक बीते नवंबर में वायु प्रदूषण अधिक रहा है। इधर स्थिति में थोड़ा सुधार आया है, लेकिन मौसम के जानकारों का कहना है कि कोई जरूरी नहीं है कि बढ़े वायु प्रदूषण का प्रभाव तत्काल दिखाई दे।

उसका असर बाद में भी देखने को मिल सकता है। नवंबर में बढ़े वायु प्रदूषण का असर अब देखने को मिल रहा है। सूर्य की किरणें पर्याप्त मात्रा में परावर्तित नहीं हो पा रही है। बता दें सूर्य से रोजाना 342 वाट प्रति वर्ग मीटर किरणें धरती पर आती हैं। इसमें से 30 प्रतिशत किरणें परावर्तित होकर वापस हो जाती हैं, लेकिन इधर कुछ दिनों से सूर्य की किरणें उस अनुपात में वापस नहीं जा पा रही हैं। इसके चलते रात का तापमान बढ़ा हुआ है और लोग गर्मी महसूस कर रहे हैं।

जानिए तीस वर्षों में सप्ताह भीतर का सर्वाधिक न्यूयनतम तापमान

वर्ष सर्वाधिक न्यूनतम तापमान

दिसंबर 2021 17

दिसंबर 2020 13.4

दिसंबर 2019 15

दिसंबर 2018 11

दिसंबर 2017 13.8

दिसंबर 2016 16.8

दिसंबर 2015 15.4

दिसंबर 2014 14.8

दिसंबर 2013 11.1

दिसंबर 2012 9.6

दिसंबर 2011 15.6

दिसंबर 2010 9.8

दिसंबर 2009 11.3

दिसंबर 2008 13

दिसंबर 2007 13.7

दिसंबर 2006 12.4

दिसंबर 2005 13.8

दिसंबर 2004 14

दिसंबर 2003 11.3

दिसंबर 2002 13.8

दिसंबर 2001 13.2

दिसंबर 2000 10.9

दिसंबर 1999 14.5

दिसंबर 1998 14.4

दिसंबर 1997 15.5

दिसंबर 1996 11.4

दिसंबर 1995 13.4

दिसंबर 1994 15.4

दिसंबर 1993 15.6

दिसंबर 1992 13.4

दिसंबर 199़1 10.8

तापमान डिग्री सेल्सियस में है।

वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण सूर्य से आने वाली किरणें उतनी नहीं लौट पा रही हैं, जिस मात्रा में उसे लौटना चाहिए। इसके अलावा मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। इसके चलते दिसंबर 2021 के प्रथम सप्ताह रात का तापमान पिछले 30 वर्षों के दिसंबर के प्रथम सप्ताह के रात के तापमान से अधिक है। - कैलाश पाण्डेय, मौसम विशेषज्ञ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.