संतकबीर नगर में सरयू की कटान से एमबीडी बंधे की पटरी नदी में विलीन

संतकबीर नगर की धनघटा तहसील क्षेत्र से होकर बह रही सरयू नदी की कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। नदी ने तुर्कवलिया के पास एमबीडी बंधे को काटना शुरू कर दिया है। कटान से बंधे की पटरी नदी की धारा में विलीन हो गई है।