बर्फीली हवाओं बढ़ी गलन, ठंड से कांपा तराई

जाते-जाते ठंड इस वर्ष के रिकार्ड को तोड़ने में जुट गई है। बर्फीली हवाओं के बीच गलन से तराई क्षेत्र एक बार फिर कांप उठा है। रात व सुबह कोहरे की चादर भी अपना प्रभाव दिखा रही है। तीन से चार दिनों के बीच न्यूनतम पारा करीब छह डिग्री नीचे लुढ़क गया है। कल इसमें और गिरावट आने की संभावना है।