Move to Jagran APP

बस्‍ती में हाई स्‍कूल सामाजिक विज्ञान का पेपर वायरल, मुकदमा दर्ज Gorakhpur News

यूपी के बस्‍ती जिले में सोशल मीडिया में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान का पेपर वायरल हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 05:48 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 08:38 PM (IST)
बस्‍ती में हाई स्‍कूल सामाजिक विज्ञान का पेपर वायरल, मुकदमा दर्ज Gorakhpur News

बस्ती, जेएनएन। सोशल मीडिया में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान का पेपर वायरल होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण मौर्य ने कोतवाली थाने मेंं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

loksabha election banner

जिला विद्यालय निरीक्षक के वाट्सएप पर आया पेपर

कोतवाल रामपाल यादव ने बताया जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार को हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान संकेतांक 825 की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने के पहले ही सुबह 7.50 बजे मेरे वाट्सएप पर हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान संकेतांक 825 का प्रश्न पत्र आ गया। सोशल मीडिया में वायरल प्रश्नपत्र में उल्लिखित प्रश्नों का मिलान कराया गया तो एक सेट के प्रश्नपत्र मे उल्लिखित प्रश्न जनपद बस्ती के सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र संकेतांक 825 (एनजेड) से माल खा रहे। दूसरे सेट के प्रश्न जनपद बस्ती के सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र से मेल नही खा रहे है। प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग किए जाने के मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

छह केंद्रों के स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निलंबित

दूसरी तरफ शुक्रवार को सुबह की पाली में परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाए गए छह केंद्रों के स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निलंबित कर दिया गया, साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। जिनकों निलंबित किया गया है वह हैं- सीडी राम सिंचाई विभाग, मदन सिंह गन्ना पर्यवेक्षक, अगस्तमुनि पीओ नेडा, पीएन गुप्ता बाढ़ खंड, प्रदीप कुमार बाढ़ खंड और सुरेश कुमार गुप्ता पीडब्लूडी।

डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे स्टेटिक मजिस्ट्रेट

जिलाधिकारी ने बताया परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। शुक्रवार को उन्होंने कई केंद्रों खुद जांच की। इसके अलावा उपजिलाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से भी इसकी जांच कराई गई। डीएम ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान भारत सिंह कृषि इंटर कालेज हर्रैया में तैनात किए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के कर्मी सीडी राम, रामकुमार विक्रम सिंह इंटर कालेज थान्हा खास के स्टेटिक मजिस्ट्रेट गन्ना विभाग के पर्यवेक्षक मदन सिंह, मां जनक किशोरी बालिका इंटर कालेज मल्लूपुर के स्टेटिक मजिस्ट्रेट पीओ नेडा अगस्त मुनि,गोस्वामी तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्याालय मझौवा लाला के स्टेटिक मजिस्ट्रेट जेई बाढ खंड पीएन गुप्ता, राम सुमेर चौधरी इंटर कालेज करही के स्टेटिक मजिस्ट्रेट जेई बाढ़ खंड प्रदीप कुमार, श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कालेज बस्ती के स्टेटिक मजिस्ट्रेट जेई पीडब्ल्यूडी सुरेश कुमार गुप्ता अपने विद्यालय पर उपस्थित नहीं पाए गए।

देवरिया में प्रश्नपत्र हलकर भेज रहे थे झांसी, तीन गिरफ्तार

उधर, देवरिया में प्रश्नपत्रों को हलकर सोशल मीडिया के माध्यम से झांसी भेजने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया। इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को लार से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दस सादा उत्तर पुस्तिकाएं व अन्य परीक्षा सामग्री बरामद हुई है। पुलिस टीम अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। इस गैंग का संचालक मीर अली इंटर कालेज अकटही बाजार बनकटा का एक अध्यापक बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। डीएम अमित किशोर व एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने बताया कि देवरिया में बैठे कुछ लोग यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों को हलकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद झांसी भेज रहे थे। जनपद झांसी की स्वाट टीम ने देवरिया पुलिस से संपर्क किया। दोनों जनपदों की स्वाट टीम व लार थानाध्यक्ष ने लार क्षेत्र में मौजूद तीनों आरोपितों रोजा खातून, शाली खातून व शाकिब अली निवासी डड़ैला थाना गुठनी जननद सिवान बिहार को गिरफ्तार कर लिया। टीम उनसे पूछताछ में जुटी है। इस मामले में झांसी के प्रेमनगर थाने में धोखाधड़ी, आइटी एक्ट व यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में देवरिया के स्वाट टीम प्रभारी अनिल यादव, झांसी स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह, एसओ लार विनय कुमार सिंह शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.