Move to Jagran APP

Citizenship Amendment Act : कुशीनगर व सिद्धार्थनगर में पुलिस पर पथराव, CO समेत आधा दर्जन घायल

Citizenship Amendment Act गोरखपुर बस्‍ती सिद्धार्थनगर संतकबीर नगर कुशीनगर देवरिया और महराजगंज में सपा कार्यकताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 04:55 PM (IST)Updated: Fri, 20 Dec 2019 11:09 AM (IST)
Citizenship Amendment Act : कुशीनगर व सिद्धार्थनगर में पुलिस पर पथराव, CO समेत आधा दर्जन घायल

गोरखपुर, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरा पूर्वांचल गुरुवार को उबल पड़ा। गोरखपुर, बस्‍ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज में सपा कार्यकताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में जमकर बवाल हुआ। कुशीनगर में उग्र कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव में पुलिस की सीओ समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

loksabha election banner

कुशीनगर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कुशीनगर में लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। आंदोलनकारियों के सड़क की दोनों पटरियों पर खड़े होकर ईंट व पत्थर चलाने से सीओ समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह, एसपी विनोद कुमार मिश्र, एडीएम विंध्यवासिनी राय, एएसपी गौरव वंशवाल घटनाक्रम  की जानकारी लेते हुए मातहतों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

ढाई घंटे रहा अफरा-तफरी का माहौल

लगभग ढाई घंटे रहे अफरा-तफरी के माहौल में सुबह सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठियां भांजकर नियंत्रित किया और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई थी। इसके बाद उग्र लोगों ने पडरौना-दुदही मार्ग जाम कर दिया और प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे। सूचना पर एसडीएम सदर रामकेश यादव व सीओ सदर राणा महेंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियाें को समझाने-बुझाने लगे। आंसू गैस के गोले छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए उग्र भीड़ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इसी बीच समर्थकों के साथ राजेश राव उर्फ बंटी राव मौके पर पहुंच गए, जहां आंदोलनकारियों को समर्थन देते हुए कहा कि प्रशासन पकड़े गए लोगों को छोड़ा जाए। इस बीच लोग नागरिकता संशोधन कानून के विरोध से संबंधित स्लाेगन लिखी तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। लगभग आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस पकड़े गए युवकों को साथ लेकर मौके पर पहुंची, जिसके बाद माहौल और गरमा गया। मौजूद कोतवाली प्रभारी पवन सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांज हालात को काबू किया। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने अांसू गैस का गोला छोड़े जाने से इंकार करते हुए कहा कि अराजकतत्वों के पथराव में सीओ समेत तीन पुलिस कर्मियों को चोट लगी है। दोषी किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।

सिद्धार्थनगर में पुलिस केे साथ तीखी झड़प

सिद्धार्थनगर में सपा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सपाइयों को पीछे किया। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर सकतपुर सनई स्थित जयकिसान इंटर कालेज में बने अस्थाई जेल में पहुंचाया। कुल 136 सपाइयों ने गिरफ्तारी दी। जहां शाम को निजी मुचलके पर सभी को रिहा किया गया।

पूर्व राज्य सभा सदस्य आलोक तिवारी ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की पहल पर वार्ता हुई थी। अधिकारियों से कहा गया था कि एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन को ज्ञापन देगा। प्रशासन व पुलिस ने वादाखिलाफी की। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय सुबह जब इटवा से मुख्यालय से निकल रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। असंवैधानिक रूप से नजरबंद कर दिया। इसके बाद जिला कार्यालय पर पहुंच अधिकारियों ने जबरदस्ती ज्ञापन छीनने का प्रयास किया। जब इस कृत्य का विरोध किया तो वह बल प्रयोग पर उतर गए।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सपा जिला कार्यालय

ग्राम साड़ी में स्थित सपा कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। सदर कोतवाली समेत मोहाना, कपिलवस्तु, लोटन, उसका बाजार थाने की फोर्स तैनात रही। पुलिस लाइन से क्यूआरटी फोस्र भी भेजी गई। महिला पुलिस की भी तैनाती रही।

छीना झपटी में गिरे पुलिस अधिकारियों के नेमप्लेट और बैच

पुलिस व पुलिस कर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। ज्ञापन को लेकर छीना-झपटी भी की गई। इसमें कई पुलिस कर्मियों के नेमप्लेट व बैच गिर गए। माहौल थोड़ा शांत होने पर पुलिस कर्मी गिरे सामान की खोज करते रहे। देर शाम तक एडीएम सीताराम गुप्ता, एएसपी मायाराम वर्मा, एसडीएम उमेश चंद्र निगम, सीओ सदर दिलीप कुमार सिंह, एसओ सदर दिनेश चंद्र चौधरी, कपिलवस्तु राधेश्याम राय, उसका बाजार अंजनी कुमार राय, मोहाना मनोज सिंह, लोटन अवध नारायण यादव डटे रहे।

बस के सामने धरने पर बैठ गई महिला प्रकोष्ठ की नेता

सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो बसों का इंतजाम किया था। जवान कार्यकर्ताओं को पकड़ने में लगे थे, वहीं मौका देखकर महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता बस के सामने धरने पर बैठ गई। इन्हें उठाने में महिला पुलिस को पसीना छूट गया।

इन्होंने दी गिरफ्तारी

जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, अफसर रिजवी, मर्णेंद्र मिश्रा मशाल, अध्यक्ष नगर पालिका बांसी मोहम्मद इद्रीश पटवारी, अनूप यादव, विजय यादव, तौलेश्वर निषाद, इंद्रासना त्रिपाठी, जुबैदा चौधरी, चमन आरा राइनी पटवारी, शुभांगी द्विवेदी आदि ने गिरफ्तारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.