Move to Jagran APP

गोरखपुर पहुंचीं राज्‍यपाल आनंदी बेन, सीएम योगी भी हैं साथ Gorakhpur News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर चतुर्थ दीक्षा समारोह में भाग लेने के लिए राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेज और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 22 Aug 2019 12:39 PM (IST)Updated: Thu, 22 Aug 2019 04:13 PM (IST)
गोरखपुर पहुंचीं राज्‍यपाल आनंदी बेन, सीएम योगी भी हैं साथ Gorakhpur News
गोरखपुर पहुंचीं राज्‍यपाल आनंदी बेन, सीएम योगी भी हैं साथ Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) परिसर चतुर्थ दीक्षा समारोह में भाग लेने के लिए राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेज और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं। एमएमएमयूटी में कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। दीक्षांत के अवसर पर 2018-19 में बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, एवं पीएचडी उपाधि के लिए अर्हता प्राप्त 983 छात्र-छात्राओं को दीक्षोपदेश और उपाधि प्राप्त हुई। इन परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा अन्य प्रायोजित पदकों से नवाजा गया। दीक्षा समारोह में इंफोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति को विश्वविद्यालय की ओर से डीएससी की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।

loksabha election banner

कुलाधिपति और राज्‍यपाल ने बांटे पदक

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इंफोसिस के संस्थापक पद्मविभूषण एन आर नारायणमूर्ति ने मेधावियों को पदक प्रदान किये। नारायण मूर्ति को डीएससी की मानद उपाधि विश्वविद्यालय ने प्रख्यात कंपनी इंफोसिस के संस्थापक पद्म विभूषण से अलंकृत एन आर नारायण मूर्ति को डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि से विभूषित।  किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कुलपति प्रो श्री निवास सिंह ने इस अवसर को विश्वविद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात कही।

सिविल के राजकुमार को कुलाधिपति स्वर्ण पदक

इस सत्र के ओवरऑल टॉपर बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र राज कुमार यादव रहे, जिन्होंने 9.59 सीजीपीए के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्हें कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा गया। दूसरे स्थान पर बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की टॉपर आरुषि सिंह का नाम है। आरुषि ने 9.41 सीजीपीए प्राप्त किए हैं।

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को राज्यपाल ने दुलारा

समारोह में खास तौर से आमंत्रित प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को राज्यपाल ने स्नेहाशीष प्रदान किया। इस वर्ष से कुलाधिपति के विशेष निर्देश पर दीक्षा समारोहों में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। एमएमएमयूटी ने 28 बच्चों को आमंत्रित किया है। समारोह के बीच में राज्यपाल आनंदीबेन इन बच्चों को फल और नैतिक शिक्षा की पुस्तकें भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

यह हैं टॉपर विद्यार्थी

बीटेक

सिविल इंजीनियरिंग - राज कुमार यादव

कंप्यूटर साइंस एंड इंजी.- आयुषी मिश्रा

इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजी.- आरुषि सिंह

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- कौत्स सिंह पटेल

मैकेनिकल इंजीनियरिंग - आदित्य सिंह -

एमटेक

कंट्रोल एंड इंस्ट्रमेंटेशन -अंजू यादव

कंप्यूटर इंटीग्रटेड मैनूफैक्चरिं - अनुराग सिंह

कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग - अर्पित सिंह यादव

डिजिटल सिस्टम -अंजलि गुप्ता

एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग - पंकज कुमार

एनर्जी टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट - सौम्या सिंह

हिल एरिया डेवलेपमेंट इंजी.- सौरभ सिंह

इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी - अनु राज व तृप्ति त्रिपाठी

कंप्यूटर साइंस एंड इंजी.- अमन कुमार पांडेय व मुनीष शरण

पॉवर इलेक्ट्रानिक्स एंड ड्राइव - राहुल कुमार राय

डिजाइन एंड अर्थक्वेक इंजीनियरिंग - बृजेश सोनकर

स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग - वैभव मित्तल

एमबीए - दिव्या श्रीवास्तव

एमसीए - दीप प्रकाश सोलंकी

कैसा भारत चाहते हैं खुद तय करें युवा : नारायणमूर्ति

एमएमएम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पद्मविभूषण नारायणमूर्ति ने कहा कि तिरंगा लहराते हुए जोर-जोर से 'जय हो'  और 'मेरा भारत महान' कहना आसान है लेकिन ऐसा करने के लिए जिन मूल्यों की ज़रूरत है, उसे  बनाये रखना-बचाये रखना दुष्कर है।  नारायणमूर्ति ने कहा कि बोलने की स्वतंत्रता, भय से स्वतंत्रता, चाहने की स्वतंत्रता जैसे मूल्य देश  के स्वर्णिम भविष्य के लिए आवश्यक हैं। उपाधि प्राप्त कर रहे युवाओं को इन बातों का ख्याल रखना होगा। दीक्षांत भाषण में नारायणमूर्ति ने युवाओं को नया भारत गढ़ने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत में आज जरूर माहौल बदला है, अर्थव्यवस्था में सुधार है, निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, भारत दुनिया का सॉफ्टवेयर हब बन रहा है, शेयर बाजार में उमंग है, लेकिन इसके साथ एक दूसरी तस्वीर है जहां भुखमरी है,कुपोषण है, भ्रष्टाचार है, पीने का पानी तक मुहाल है, एक अनिश्चित भविष्य है। युवाओं को इन दोनों तस्वीरों को देखना होगा। भविष्य का भारत कैसा होगा यह युवा ही तय करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.