देवरिया में पिड़राघाट के समीप कटान कर रही गोर्रा नदी, ग्रामीण भयभीत

जलस्तर कम होते ही नदियों का कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। दो मंजिला मकान गोर्रा में विलीन होने के बाद लोग दहशत में हैं। पिड़राघाट पुल और पिड़रा गांव के समीप कटान कर रही है। नदी पुल के समीप धीरे-धीरे अप्रोच तक कटान कर रही है।