Move to Jagran APP

Gorakhpur Accident: ट्रक व डंपर की टक्कर से चाचा-भतीजा सहित चार लोगों की मौत, अलग-अलग हादसों में गईं 4 जानें

गोरखपुर जिले के खजनी गुलरिहा व पीपीगंज थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में चाचा-भतीजा समेत चार लोगों ने जान गंवाई। कोई ट्रक की चपेट में आकर दम तोड़ दिया तो किसी की डंपर की टक्कर से जान गई।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandSat, 01 Apr 2023 08:17 AM (IST)
Gorakhpur Accident: ट्रक व डंपर की टक्कर से चाचा-भतीजा सहित चार लोगों की मौत, अलग-अलग हादसों में गईं 4 जानें
मृतक रामधीन, दीपक व बलिहारी। (फाइल फोटो)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चाचा-भतीजा समेत चार की मौत हो गई। इसमें तीन घटनाएं खजनी और गुलरिहा थाना क्षेत्र में हुईं। चौथी दुर्घटना पीपीगंज थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मौक की खबर से सभी परिवारों में चीख-पुकार मची है।

गुलरिहा क्षेत्र के मोगलहा स्थित अस्पताल के समीप ट्रक की टक्कर से लच्छीपुर निवासी 20 वर्षीय आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से उसे बीआरडी भिजवाया था। जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गयी। मृत युवक दो भाईयों में बड़ा था और मजदूरी करता था। वह रात में बाइक से घर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक फरार है।

छताई के पास अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

उनवल संवाददाता के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के छताई के पास बाइक सवार चाचा भतीजे को ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गयी। मृतकों की पहचान बासगांव थाना क्षेत्र के बहुरीपार निवासी 28 वर्षीय दीपक और चाचा 32 वर्षीय रामधीन के रूप में हुयी। बताया जा रहा है कि दोनों बीआरडी में भर्ती मासूम सिद्धार्थ के उपचार के लिए पैसा लेकर घर से निकले थे। छताई चौराहे से आगे सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। थाना प्रभारी खजनी सुबोघ ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

मां के सामने बेटे ने तोड़ा दम

पीपीगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के तुर्कवलिया चौराहे पर मिट्टी लदी डंपर की चपेट में आकर मां-बेटे घायल हो गए। आसपास के लोगों सीएचसी जंगल कौड़िया भिजवाया। जहां बेटे की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान खजनी थाना क्षेत्र के खुटभार निवासी 22 वर्षीय बलिहारी शर्मा और घायल महिला की अमलावती देवी के रूप में हुई। महिला ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ बाइक से मेहदावल गई थी। सुबह 7:30 बजे वापस घर जा रही थी। प्रभारी थानेदार अश्वनी चौबे ने बताया कि डंपर और चालक दोनों को कब्जे में ले लिया गया है। महिला को हल्की चोटें आई है।