Move to Jagran APP

UP Board Result 2020 10th and 12th: गोरखपुर क्षेत्र का परीक्षा परिणाम बेहद चिंताजनक Gorakhpur News

गोरखपुर क्षेत्र चौथे पायदान पर रहा। गोरखपुर क्षेत्र का प्रदर्शन सिर्फ वाराणसी क्षेत्र से बेहतर रहा।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Mon, 29 Jun 2020 05:42 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2020 05:42 PM (IST)
UP Board Result 2020 10th and 12th: गोरखपुर क्षेत्र का परीक्षा परिणाम बेहद चिंताजनक Gorakhpur News
UP Board Result 2020 10th and 12th: गोरखपुर क्षेत्र का परीक्षा परिणाम बेहद चिंताजनक Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के पांच क्षेत्रों में हाईस्कूल व इंटर परीक्षा परिणाम में गोरखपुर की स्थिति ठीक नहीं रही। गोरखपुर क्षेत्र चौथे पायदान पर रहा। गोरखपुर क्षेत्र का प्रदर्शन सिर्फ वाराणसी क्षेत्र से बेहतर रहा।

loksabha election banner

वाराणसी की हालत गोरखपुर से भी खराब

हाईस्कूल में 2020 की परीक्षा में प्रथम पायदान पर मेरठ क्षेत्र है। इस बार इस क्षेत्र में 454988 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यहां का परिणाम 86.79 फीसद है। दूसरे स्थान पर बरेली क्षेत्र में 86.47 यानी 260513 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। प्रयागराज 652842 सफल परीक्षार्थियों के साथ तीसरे स्थान पर है। यहां का परीक्षाफल 84.18 फीसद रहा। चौथे पायदान पर रहे गोरखपुर क्षेत्र में इस बार 341851 परीक्षार्थी कामयाब रहे। यहां 81.62 फीसद छात्र-छात्राएं सफल रहीं। अंतिम व पांचवें पायदान रहे वाराणसी में इस वर्ष 599608 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। यहां सफल होने वाले परीक्षार्थियों का फीसद 79.66 है।

इंटर के परीक्षा परिणाम में भी गोरखपुर चौथे स्‍थान पर

इंटर के परिणाम पर नजर डालें तो 80.79 फीसद यानी 216077 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के साथ बरेली क्षेत्र पहले स्थान पर है। 528692 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के साथ प्रयागराज दूसरे पायदान पर है। यहां 78.06 फीसद परीक्षार्थी सफल रहे। मेरठ तीसरे स्थान पर है। यहां 375242 यानी 74.48 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। गोरखपुर इंटर में भी चौथे पायदान पर है। क्षेत्र के कुल 268372 यानी 73.15 फीसद परीक्षार्थी उत्तीण हुए हैं। इंटर में भी वाराणसी पांचवें स्थान पर रहा। इस क्षेत्र के 69.60 फीसद यानी 465356 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

पिछले साल से बेहतर, फिर भी पश्चिम से पिछड़े

कहने को तो इस बार यूपी बोर्ड में गोरखपुर क्षेत्र का परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा, लेकिन कामयाबी के आंकड़े में यहां के परीक्षार्थी पश्चिम से पिछड़ गए। गत वर्ष की तरह इस साल भी पूरब की अपेक्षा पश्चिम में सफल होने वाले परीक्षार्थियों की तादाद अधिक रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.