Move to Jagran APP

गोरखपुर महोत्‍सव : केके के सुरीले गीतों से आज होगा महोत्सव का समापन, सीएम भी रहेंगे मौजूद

गोरखपुर महोत्सव का समापन मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके के सुरीले गीतों से मंगलवार को होगा। समापन समारोह में सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 14 Jan 2020 11:29 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jan 2020 12:38 PM (IST)
गोरखपुर महोत्‍सव : केके के सुरीले गीतों से आज होगा महोत्सव का समापन, सीएम भी रहेंगे मौजूद

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर महोत्सव का समापन अब सोनू निगम की जगह मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके के सुरीले गीतों से होगा। ओमान के सुल्तान के निधन पर राजकीय शोक के चलते सोमवार को होने वाले महोत्सव के अंतिम दिन के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। अब सभी कार्यक्रम मंगलवार को होंगे। मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने बताया कि दोपहर दो बजे से सायं चार बजे तक होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।

loksabha election banner

दो बजे से सायं चार बजे तक होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ 

जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि मुख्य मंच पर प्रात: नौ बजे से 11 बजे तक टैलेंट हंट का आयोजन होगा।  लोकरंग का कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से 1.30 बजे तक होगा। दोपहर बाद 2.30 बजे से चार बजे तक समापन सत्र का कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। भजन संध्या में अनुराधा पौडवाल दोपहर बाद 3.30 बजे से सायं पांच बजे तक भजनों की प्रस्तुति करेंगी। उन्होंने बताया कि सायं 5.30 से 6.10 बजे तक त्रिगुन बैंड ग्रुप व  सायं 6.30 बजे से 7.30 बजे तक मयूर नृत्य का कार्यक्रम होगा। रात्रि आठ बजे से बॉलीवुड सिंगर केके द्वारा बालीवुड नाइट कार्यक्रम को अपने सुरों से सजाएंगे। सचिव रविंद्र मिश्र ने बताया कि मंगलवार को प्रात: नौ से 11 बजे तक कक्षा सात से 12 तक के ब'चो की ओर से गोरखनाथ स्थित आरपीएम एकेडमी में योग किया जाएगा।

महोत्सव के अन्य कार्यक्रम

10 बजे से क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में क्रीड़ा प्रतियोगिता

10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संवाद भवन में कक्षा एक से पांच तक के ब'चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का समापन समारोह

सूर्य, चांद, तारों को नजदीक से देखा बच्‍चों ने

परिषदीय स्कूलों के 1550 बच्‍चों ने सोमवार को नक्षत्रशाला भ्रमण किया। उन्होंने सूर्य, चांद, तारों व अन्य ग्रहों-उपग्रहों को नजदीक से देखा। साथ ही आइआइटी कानपुर की साइंस बस, कठपुतली डांस, विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों से उनका ज्ञानवर्धन किया गया। विज्ञान की दुनिया में उन्होंने भरपूर मनोरंजन भी किया। गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत बच्‍चों ने सिनेमाघरों में शिक्षाप्रद व मनोरंजक फिल्में देखीं। साथ ही रेल म्यूजियम का भी भ्रमण किया। नक्षत्रशाला देखने के बाद बच्‍चों ने कहा कि ग्रह और नक्षत्र इतने बड़े होते हैं क्या? वैज्ञानिकों ने उनकी  जिज्ञासाओं को शांत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ब'चों के अंदर की वैज्ञानिक भावना को बाहर लाना व अंतर्निहित गुणों का विकास कर उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचाना ही इन कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य है। नक्षत्रशाला का भ्रमण करने से ब'चों को ग्रह, नक्षत्र और सौरमंडल का बेहतर ज्ञान होगा। वह बहुत कुछ सीखेंगे। जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान विवेक जायसवाल ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव के माध्यम से बच्‍चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है, जिससे उनके आंतरिक गुणों का विकास तथा उनकी छिपी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। इससे पूर्व ओमान के दिवंगत सुल्तान को बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सौरभ राज, कुंवर जितेंद्र सिंह, हर्ष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

21 सौ में गोमय श्रीराम व 22 सौ में कमल

गोरखपुर महोत्सव के कृषि मेले में देसी गाय के गोबर से तैयार उत्पाद का भी स्टाल लगा है। इसमें गोमय (गोबर से तैयार) के 21 सौ रुपये के राम व 22 सौ रुपये का कमल की फोटो फ्रेम भी चर्चा में है। सोमवार को गोबर की मूर्तियां, गमला व धूपबत्ती भी देखने के लिए भी लोग स्टाल पर जुटे। गोरखपुर महोत्सव के कृषि मेले में राजस्थान के विजय ओझा ने गोमय हैंडीक्राफ्ट का स्टाल लगाया है। पिछले तीन में 22 सौ रुपये के एक कमल के फोटो प्रेम की बिक्री हुई हुई है। इसके अलावा गणेश की छोटी मूर्तियां 150, स्वास्तिक 400 रुपये में है। तीन दिन में 10 गणेशजी की मूर्तियां व छह स्वास्तिक की बिक्री हो चुकी है। स्टाल पर गोमय दीवार घड़ी, धूपबत्ती, मूर्ति, गमला, गणेश दरबार, सजावट का सामान, शुभ-लाभ, दीया, मोमेंटो, जपमाला, एंटी रेडिएशन मोबाइल बैककवर, पेन बाक्स, नेमप्लेट आदि मौजूद है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.