Gorakhpur Famous Food: लाजवाब है बक्शीपुर चौराहे की पूड़ी-सब्जी और जलेबी, स्वाद ऐसा की चाटते रह जाएंगे अंगुली

सुबह लाजवाब नाश्ते का स्वाद चाहिए तो गोरखपुर शहर के बक्शीपुर चौराहे पर स्थित प्रभुनाथ की दुकान पर पहुंच जाइए। यहां के पूड़ी-कचौड़ी और जलेबी के लोग सालों से मुरीद हैं। आठ दशक पहले खुली इस दुकान में स्वाद के साथ अब तक समझौता नहीं किया गया।