Move to Jagran APP

Gorakhpur Coronavirus Updates: देवरिया में कोरोना से दो की मौत, 56 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Gorakhpur Coronavirus Updates 02 September 2020 देवरिया और सिद्धार्थनगर में आज भी कोरोना से मौतें हुई हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 02 Sep 2020 12:10 AM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2020 09:03 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: देवरिया में कोरोना से दो की मौत, 56 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
Gorakhpur Coronavirus Updates: देवरिया में कोरोना से दो की मौत, 56 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढऩे लगा है। बुधवार को भी कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर हड़कंप है। मरने वालों में सलेमपुर विकास खंड के ग्राम अतरौली निवासी 45 वर्षीय कमाल अहमद सिद्दिकी को 10 अगस्त को मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह बघौचघाट निवासी 75 वर्षीय राम अयोध्या को 24 अगस्त को देविरया में भर्ती कराया गया था। हालत बिगडऩे पर  उन्हें बस्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। दूसरी तरफ बीआडी मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में 56 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव तथा 320  निगेटिव पाए गए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4082 हो गई है।

loksabha election banner

कुशीनगर में पुलिस कर्मी समेत 60 लोग पॉजिटिव, अब तक

कुशीनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से नगरीय व ग्रामीण इलाकों के लोग भयभीत हैं। बुधवार को 1865 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 1805 निगेटिव व 60 नए पॉजिटिव हैं। इसमें तरयासुजान थाने के बहादुरपुर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी व एक आशा कार्यकर्ता पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3273 हो गई है। कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

महराजगंज में कोरोना के 93 नए केस

महराजगंज में बुधवार को जिले में कोरोना की आई जांच रिपोर्ट में 1366 निगेटिव और 93 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों में जिला न्यायालय महराजगंज, पनियरा ब्लाक व पंजाब नेशनल बैंक शाहाबाद के कर्मी भी शामिल हैं। बैंक कर्मी के संक्रमित मिलने पर बैंक को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। नौ मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3153 हो गई है। इसमें 37 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने पर अब तक 805 लोगों को घर भेजा जा चुका है। 

बस्‍ती में चिकित्सक समेत 32 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 2486 संक्रमित

बस्ती जिले में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारते जा रहा है। बुधवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से 1963 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें 1931 निगेटिव जबकि 32 पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2486 हो गई है। अब तक 1969 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

सिद्धार्थनगर में कोरोना से महिला की मौत, 30 नए संक्रमित

सिद्धार्थनगर में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। बिंदुमती कर पाठक नामक महिला ग्राम पंचायत जोगिया की निवासी बताई जाती हैं।  12 अगस्त को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने गोरखपुर में इलाज शुरू कराया। कोरोना जांच में वह पॉजिटिव मिली। उसके बाद उन्हें बस्ती के कैली अस्पताल में आइसोलेट कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार के सभी सदस्यों की जांच करने में जुट गया है। वहीं बुधवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से 1377 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 1347 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। 30 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से जिले में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर अब 2293 हो गई है।

संत कबीरनगर में कोरोना के 21 नये मामले, अब तक 1995 संक्रमित

संत कबीरनगर में बुधवार को 1,612 नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें 1,591 निगेटिव और कोरोना के 21 नये पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। इस तरह से जिले में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर अब 1995 हो गई है। इसमें से अब तक 22 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 1804 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

गोरखपुर में तीन की मौत, 288 नए लोगों में मिला संक्रमण

बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के कुल 1035 नमूनों की जांच की गई। 747 निगेटिव व 288 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 161 मरीज हैं। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 9695 हो गई है। 134 की मौत हो चुकी है। 6776 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2785 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

जिनकी मौत हुई, उनमें दो लोग गोरखपुर के हैं। लेकिन पोर्टल पर एक की ही मौत अपलोड हुई है। चक्सा हुसैन, पचपेड़वा निवासी 35 वर्षीय अर्चना चौहान को 26 अगस्त को मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सुबह उनकी मौत हो गई। अंधियारी बाग निवासी 55 वर्षीय रेनू चावला सोमवार को भर्ती हुई थीं। दोपहर बाद तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कुशीनगर के बोदरवार निवासी 65 वर्षीय लौहर को लेकर स्वजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संक्रमितों में बीआरडी के चार कर्मचारी व पुलिस लाइंस के दो सिपाही भी शामिल हैं।

एक परिवार के पांच लोग मिले संक्रमित

एक ही परिवार के धर्मपुर व पाली के कोड़ार गांव के पांच-पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं। रेलवे कॉलोनी के एक परिवार में चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। रेल विहार व भैरोपुर में एक-एक परिवार के तीन-तीन, तारामंडल, सिद्धार्थ इन्क्लेव व गोरखनाथ के एक-एक परिवार में दो- दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोविड मरीजों की सेवा में जुटीं 25 एंबुलेंस, 2300 को मिला लाभ

गोरखपुर मेें 25 एंबुलेंस कोविड मरीजों की सेवा में लगाई गई हैं। अभी तक कुल 2300 कोरोना मरीजों को सेवा दे चुकी हैं। 108 नंबर की 21 व चार एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस 24 घंटे कोरोना मरीजों के लिए कार्य कर रही हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सेवा दे रहे जीवीके फाउंडेशन के प्रतिनिधि के तौर पर जिला प्रबंधक अजय उपाध्याय को भी 24 घंटे मोबाइल पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। सभी 25 एंबुलेंस पर 12-12 घंटे की शिफ्ट में दो-दो (एक पॉयलट और दूसरा ईएमटी) कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए एंबुलेंस मरीजों को पहुंचाती है। आवश्यकतानुसार वेंटीलेटर या ऑक्सीजन की सुविधा भी एंबुलेंस में दी जा रही है। जिला प्रबंधक अजय उपाध्याय ने बताया कि एंबुलेंस में सैनिटाइजेशन का इंतजाम किया गया है। कोविड मरीज को पहुंचाने के बाद गाड़ी सैनिटाइज की जाती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीपीई किट, मॉस्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर समेत सभी सुरक्षात्मक उपकरण दिए गए हैं।

कोरोना से मृत सफाईकर्मी के स्वजनों को दी जाए 50 लाख की सहायता

कोरोना संक्रमण के कारण मृत ग्राम पंचायत राजगढ़ में तैनात रहे सफाई कर्मी रमेश भारती के स्वजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। वह ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे और उपचार के दौरान रेलवे अस्पताल में 29 अगस्त को उनका निधन हो गया था। सफाई कर्मियों के संगठन की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक सहायता देने की मांग की गई थी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस मामले में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि न तो उन्हें कोरोना योद्धा घोषित किया गया न ही आर्थिक सहायता मिली। डीपीआरओ से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर, मंत्री नागेन्द्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.