पिकनिक स्पॉट बनेगा गोरखपुर का बौद्ध संग्रहालय, कैंटीन, अंब्रेला हट और पार्किंग के लिए मिले 69 लाख

राजकीय बौद्ध संग्रहालय को विकसित करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृति दे दी है। दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए संग्रहालय प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा था। 69 लाख रुपये से संग्रहालय परिसर में कैंटीन अंब्रेला हट और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।