नया गोरखपुर के लिए गांवों में आज होगी किसानों से बात, हर गांव में दो दिन जाएगी जीडीए की टीम

Gorakhpur News नया गोरखपुर विकसित करने के जीडीए द्वारा गांवों में आज किसानों से बात होगी। जीडीए की टीम हर गांव में दो दिन जाएगी। इसके लिए छह टीमों का गठन किया गया है। वहीं छह अन्य गांवों में 24 को किसानों के साथ बैठक होगी।