Gorakhpur news: नया गोरखपुर बसाने के लिए जमीन की दरकार, किसान नहीं हो रहे तैयार, इन गांवों में जाएंगी टीमें

Gorakhpur newsजमीन देने में किसानों ने जताई असमर्थता। कुसम्ही क्षेत्र के गांवों में जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से वार्ता करने पहुंची थी जीडीए की टीम। अलग-अलग छह गांवों में गई टीमों ने सर्किल रेट के चार गुणा के बराबर धनराशि देने का दिया प्रस्ताव।