Move to Jagran APP

गोरखपुर में नकली शराब के धंधे का भंडाफोड़, 19 हजार ढक्कन व 50 लीटर स्प्रिट बरामद

कैंपियरगंज पुलिस ने भगवानपुर गांव में दबिश देकर रामकिशुन के पास से नकली क्यूआर कोड का एक रोल देसी शराब के 17000 व विदेशी शराब के 1950 नकली ढक्कन व विभिन्न विदेशी ब्रांडों बोतलों में 50 लीटर नकली शराब व स्प्रिट व एक मोटर साइकिल बरामद किया।

By Satish chand shuklaEdited By: Published: Tue, 12 Jan 2021 03:55 PM (IST)Updated: Tue, 12 Jan 2021 03:55 PM (IST)
गोरखपुर में नकली शराब के धंधे का भंडाफोड़, 19 हजार ढक्कन व 50 लीटर स्प्रिट बरामद
अभियुक्‍त की गिरफ्तारी के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कैंपियरगंज में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मुख्य आरोपित रामकिशुन निवासी ग्राम भगवानपुर थाना कैंपियरगंज के पास से करीब 19 हजार देसी व विदेशी शराब की ढक्कन व 50 लीटर नकली शराब व स्प्रिट बरामद किया है। पुलिस आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

loksabha election banner

भाई के साथ घर से नकली शराब का धंधा करता था रामकिशुन

आबकारी टीम को सूचना मिली थी कि रामकिशुन बड़े पैमाने पर नकली शराब का कारोबार करता है। टीम ने कैंपियरगंज पुलिस के साथ संयुक्त रूप से भगवानपुर गांव में दबिश देकर रामकिशुन के पास से नकली क्यूआर कोड का एक रोल, देसी शराब के 17000 व विदेशी शराब के 1950 नकली ढक्कन व विभिन्न विदेशी ब्रांडों बोतलों में 50 लीटर नकली शराब व स्प्रिट व एक मोटर साइकिल बरामद किया। रामकिशुन ने टीम को बताया कि वह व उसका भाई रामविशुन मिलकर इस धंधे का संचालन करते थे। टीम की भनक लगते ही उसका भाई रामविशुन मौके से फरार हो गया।

कैंपियरगंज पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, 54/63 कापीराइट अधिनियम व धारा 120बी, 272, 419, 420, 467, 468, 471 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर रामकिशुन को जेल भेज दिया, जबकि रामविशुन फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आबकारी टीम में निरीक्षक मिथिलेश कुमार, अरविंद मिश्र, राकेश त्रिपाठी, आबकारी प्रवर्तन दल में पीयूष विक्रम, रेखा श्रीवास्तव, निर्झरिणी पांडेय, कैंपिरगंज थाने के उपनिरीक्षक अमर नाथ यादव आदि मौजूद रहे।

आटो चालक की अंगूली काटने वाला गिरफ्तार

आटो चालक की अंगूली काटने वाले बडग़ो निवासी आकाश गौड़ को रामगढ़ताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। सीओ कैंट सुमित शुक्ल ने बताया कि काशीराम शहरी आवासीय योजना में रहने वाला फकरुद्दीनआटो चलाता है। रविवार की शाम रुस्तमपुर में उसकी आटो पर बैठे बडग़ो आकाश गौड़ ने किराया मांगने पर फावड़े से फकरुद्दीन पर हमला कर दिया। जिसमें उसके बाएं हाथ की  अंगूली कट गई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.