UP News: गोरखपुर में इलाज कराने आई नेपाली महिला का शव फंदे लटकता मिला
नेपाल के नवलपरासी जिले की निवासी लक्ष्मी भट्टराई (49) भतीजे और दो बहनों के साथ 11 मार्च को उपचार कराने आरोग्य मंदिर आई थीं। मंदिर परिसर में ही प्रथम तल पर कमरा नंबर 33 में रहती थीं। स्वजन ने बताया कि लक्ष्मी के पति की मृत्यु हो चुकी है।