Move to Jagran APP

बुजुर्ग दंपती को झांसा दे उचक्‍कों ने चेन उड़ाई

शाहपुर क्षेत्र में बशारतपुर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास बुधवार को बुलेट सवार युवकों ने दंपती को झांसे में लेकर सोने की लॉकेट को लूट लिया।

By Edited By: Published: Thu, 18 Oct 2018 12:14 AM (IST)Updated: Thu, 18 Oct 2018 09:43 AM (IST)
बुजुर्ग दंपती को झांसा दे उचक्‍कों ने चेन उड़ाई
गोरखपुर, (जेएनएन)। गोरखपुर शाहपुर क्षेत्र में बशारतपुर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास बुधवार को बुलेट सवार युवक ने बुजुर्ग दंपती को झांसा देकर सोने की चेन उड़ा दी। दंपती ने थाने में तहरीर दी है। शाहपुर क्षेत्र के महोदवपुरम कालोनी में रहने वाले अमरनाथ श्रीवास्तव, आइटीआइ कालेज में लिपिक थे। बशारतपुर में उनकी बेटी रहती हैं। बुधवार को बेटी के घर पूजा थी। पत्‍‌नी अनीता के साथ अमरनाथ बेटी के घर जा रहे थे। रास्ते में ठेले से फल खरीदने के लिए रुके। इसी दौरान बुलेट सवार युवक आया और खुद को उनके बेटे का दोस्त बताते हुए पति-पत्‍‌नी को प्रणाम किया।
औपचारिक बातचीत करने के बाद युवक ने बताया कि उनके बेटे ने मां के लिए लाकेट बनवाने के लिए कहा था। लाकेट बनकर तैयार हो गया है। अमरनाथ को उसने साथ चलकर लाकेट लेने के लिए कहा। उनकी पत्‍‌नी अनीता को वहीं रुक कर इंतजार करने के लिए कहकर अमरनाथ को उसने अपनी गाड़ी पर बिठा लिया। अमरनाथ को साथ लेकर कुछ दूर जाने के बाद उसने बहाने से उनको बाइक से उतार दिया और लौटकर उनकी पत्‍‌नी के पास आया। अनीता देवी को उसने बताया कि अंकल जी ने लाकेट लगवाने के लिए उनके गले में मौजूद सोने की चेन मांगी है। उसकी बातों में आकर अनीता ने गले से चेन निकालकर उसे दे दी।
ट्रक से गैस सिलेंडर चोरी करते तीन गिरफ्तार
सहजनवां क्षेत्र के गीडा स्थित एचपी गैस प्लांट के सामने खड़े ट्रक से गैस सिलेंडर चोरी कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उनके पास से चार कामर्शियल और छह घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुआ है। तीनों आरोपितो को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया था। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया है। सहजनवां संवाददाता के अनुसार आरोपितों की पहचान बस्ती जिले के बिहारीगंज, परशुरामपुर निवासी सत्य प्रकाश, परशुरामपुर क्षेत्र के ही जगदीशपुर निवासी मोहम्मद सलीम और तीरखा निवासी सलमान के रूप में हुई है। सत्य प्रकाश, सिद्धार्थनगर जिले में स्थित एक गैस एजेंसी का ट्रक चलाता है।
मंगलवार को वह ट्रक से गीडा में प्लांट से गैस सिलेंडर लेने आया था। गैस सिलेंडर लदने के बाद ट्रक प्लांट के बाहर खड़ा था। इसी बीच सहजनवां थानेदार उधर से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दो लागों को ट्रक से गैस सिलेंडर उतारकर पास ही खड़ी स्कार्पियो में लादते देखा। शक होने पर उन्होंने दोनों युवकों से पूछताछ की तो पता चला कि चालक की मिली भगत से वे गैस सिलेंडर की चोरी कर रहे हैं।
उनकी योजना थी कि प्लांट से जाने के बाद ट्रक चालक रास्ते से पुलिस को फोन कर गैस सिलेंडर लूट लिए जाने की सूचना दे देता। पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध चोरी करने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.