Move to Jagran APP

Caravanavirus in Gorakhpur: गोरखपुर का हर पांचवा व्‍यक्ति संक्रमित, 15 दिन में कई गुना बढ़ेे मरीज Gorakhpur News

15 मार्च को कोई पाजिटिव नहीं मिला था। लेकिन तीसरे सप्ताह से जिले में होली व पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोगों का दूसरे राज्यों से आना हुआ। बिना जांच के वे मोहल्लों व गांवों में पहुंच गए।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 11:29 AM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 05:59 PM (IST)
Caravanavirus in Gorakhpur: गोरखपुर का हर पांचवा व्‍यक्ति संक्रमित, 15 दिन में कई गुना बढ़ेे मरीज Gorakhpur News
कोरोनानावायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है। इसी के साथ संक्रमितों का दायरा भी बढऩे लगा है। जहां पहले रोज ढाई-तीन हजार जांचें हो रही थीं, अब प्रतिदिन सात हजार से अधिक नमूनों की जांच होने लगी है। एक साप्ताह पूर्व जहां एक दिन में दो-तीन सौ मरीज आ रहे थे। वहीं अब 24 घंटें में संक्रमितों की संख्या लगभग एक हजार पहुंच गई है। माह के शुरुआती दिनों में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या 60 से 80 के बीच थी। वहीं 15 अप्रैल को 24 घंटे में यह संख्या 927 पहुंच गई। मात्र 15 दिन में संक्रमितों की संख्या कई गुना बढ़ गई है।

loksabha election banner

जांच के साथ ही तेजी से बढ़ रहा संक्रमण का दायरा

मार्च की शुरुआत में एक बार लगा कि अब कोरोना विदा होने वाला है। उस समय संक्रमितों की संख्या शून्य से दो बीच सिमट गई थी। 15 मार्च को कोई पाजिटिव नहीं मिला था। लेकिन तीसरे सप्ताह से जिले में होली व पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोगों का दूसरे राज्यों से आना हुआ। बिना जांच के वे मोहल्लों व गांवों में पहुंच गए। इसके बाद संक्रमितों में तेजी आनी शुरू हुई और अब तो कोरोना ने पूरे जिले में पांव पसार लिया है। रोकथाम के सभी उपाय नाकाफी साबित हुए।

यह है जांच रिपोर्ट का नतीजा

जांच रिपोर्ट बताती है कि हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित हो चुका है। गुरुवार को 5126 कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच हुई, इसमें 927 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं बुधवार की रिपोर्ट के आधार पर हर 10वां व्यक्ति संक्रमित नजर आ रहा था। इससे स्पष्ट है कि कोरोना तेजी से फैल रहा है। विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि सावधानी ही हमें बचाएगी। बचाव के नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है।

एक सप्ताह में ऐसे बढ़ा संक्रमितों का ग्राफ

तिथि          जांच             संक्रमित

09 अप्रैल  5940           281

10            4922           320

11            4713           438

12            6627           522

13            7783           572

14             7703          719

15             5126          927


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.