Move to Jagran APP

मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य मेला : महराजगंज में 52 केंद्रों पर 2647 लोगों का हुआ परीक्षण

कुशीनगर जनपद के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो जनवरी को आयाेजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 2647 मरीजों का चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण कर जरूरी दवाएं वितरित की जिसमें 989 पुरुष 1196 महिलाएं एवं 462 बच्चे पंजीकृत हुए।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Mon, 03 Jan 2022 09:50 AM (IST)Updated: Mon, 03 Jan 2022 09:50 AM (IST)
मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य मेला : महराजगंज में 52 केंद्रों पर 2647 लोगों का हुआ परीक्षण
महराजगंज में 52 केंद्रों पर 2647 लोगों का हुआ परीक्षण। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कुशीनगर जनपद के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो जनवरी को आयाेजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 2647 मरीजों का चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण कर जरूरी दवाएं वितरित की, जिसमें 989 पुरुष, 1196 महिलाएं एवं 462 बच्चे पंजीकृत हुए। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए मेले में श्वांस के कुल 370 रोगी, पेट के 262, मधुमेह के 159, त्वचा के कुल 395,क्षय के संभावित चार, रक्त अल्पता के 37 तथा उच्च रक्तचाप के कुल 93 रोगी लाभान्वित हुए।

loksabha election banner

वितरित किया गया आयुष्‍मान कार्ड

सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के रोगी भी देखे गए। साथ ही कुल 650 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया गया। खुद नेबुआ नौरंगिया, विशुनपुरा का निरीक्षण करते हुए सीएमओ ने बताया कि मेले का निरीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया। इसके लिए 178 चिकित्सकों एवं 254 पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहे।

लटक रहा हाईटेंशन तार, ग्रामीण भयभीत

पटहेरवा विद्युत उपकेंद्र के बभनौली गांव के चंवर से होकर गुजरने वाले हाई-वोल्टेज तार लटक रहा है। इसकी चिंगारी से हर साल किसानों की गेहूं व गन्ने की फसल भी जलकर नष्ट हो रही है। पटहेरवा फीडर क्षेत्र बभनौली निवासी नन्दलाल कुशवाहा ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा हैं कि मेरे खेत से होकर हाईटेंशन तार गुजरी हैं। पोल की दूरी अधिक होने के चलते तार नीचे की तरफ झूल रहा है। हल्की सी हवा के चलने पर विद्युत तार आपस में टकराने लगते हैं। पीड़ित किसान ने पोल लगवा स्थायी समाधान की मांग की है।

पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

तमकुही विकास खंड के सेमरा हरदो पट्टी-गुरवलिया को जोडने वाली सड़क पर पुल न होने से लोगों आने जाने में लोगों को 10 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव विनोद यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व पुल नहीं बना तो ग्रामीण इसका जवाब देंगे। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में विकास की बात कर रहे हैं, जो सिर्फ कागजों में दिख रहा है। मंजेश प्रसाद, विश्वास सिंह, मदन प्रजापति, नन्दलाल प्रसाद, विपिन, मुन्ना, राजकुमार, शिवकुमार, सतपाल गुप्ता, भोला शर्मा, अभय कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.