Move to Jagran APP

सिद्धार्थनगर में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों का शतक, सदर तहसील में सर्वाधिक 51 संक्रमित

कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिद्धार्थनगर जिले में 1194 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 111 लोग संक्रमित मिले हैं। 1083 की रिपोर्ट निगेटिव रही।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 02:10 PM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 02:10 PM (IST)
सिद्धार्थनगर में मिले 111 कोरोना संक्रमित। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिद्धार्थनगर जिले में 1194 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 111 लोग संक्रमित मिले हैं। 1083 की रिपोर्ट निगेटिव रही। सर्वाधिक संक्रमित नौगढ़ ब्लाक में मिले, यहां 111 संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को भी यहां 40 पाजिटिव मिले थे।

loksabha election banner

नौगढ़ में 51 लोग संक्रमित

सीएमओ डा. आइवी विश्वकर्मा ने बताया कि नौगढ़ ब्लाक में सर्वाधिक 51 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें रसूलपुर में एक, भीमापार पांच, आजादनगर तीन, कचहरी एक, नौगढ़ छह, परसा शाह आलम पांच, धौरी कुईयां एक, जिला अस्पताल दो, पीडब्ल्यूडी आफिस एक, विकास भवन एक, जगदीशपुर एक, थरौली तीन, पुरानी नौगढ़ चार, आफिसर कालोनी एक, महेंद्रा फाइनेंस एक, सनई एक, भीमापार चार सहित अन्य स्थानों के लोग शामिल हैं।

इन ब्लाकों में भी मिले संक्रमित

ब्लाक-     संक्रमितों की संख्या

बांसी-         03

बढऩी-        02

भनवापुर-     01

बर्डपुर-      06

डुमरियागंज-   09

इटवा-       09

जोगिया-     06

खेसरहा-     01

लोटन-      05

मिठवल-    04

नौगढ़ -    51

शोहरतगढ़- 01

उसका-   12

अन्य-    02

किस तारीख को कितने मिले मरीज

तिथि-           कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

1 अप्रैल-           10

2 अप्रैल-           10

3 अप्रैल-           17

4अप्रैल-            16

5 अप्रैल-           12

6 अप्रैल-           16

7 अप्रैल-           24

8अप्रैल-            27

9 अप्रैल-           32

10 अप्रैल-          43

11 अप्रैल-          16

12 अप्रैल-          29

13 अप्रैल-          37

14 अप्रैल-          49

15अप्रैल-          52

16 अप्रैल-        108

17 अप्रैल-        111

पाजिटिव मिलने पर प्रशासन उपलब्ध कराएगा दवा का किट

जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। संबंधित अधिकारियों को शासन की मंशा बताई। बर्डपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एल-टू एमसीएच विंग का निरीक्षण किया। इसे जल्द शुरू करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि पाजिटिव मिलने पर संबंधित मरीज को दवा किट दिया जाए। जिसमें दस दिनों के लिए दवा उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमित मिलने पर तत्काल फार्मेट पर रिपोर्ट अपलोड किया जाए। एमओआइसी की भी अवगत कराया जाएगा। संक्रमित के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार की जाएगी। ऐसे लोगों की कोरोना जांच होगी। प्रतिदिन सुबह व शाम फोन करके संक्रमित के रक्तचाप व नब्ज की जानकारी प्राप्त करेंगे। सीडीओ पुलकित गर्ग, एडीएम सीताराम गुप्त, सीएमओ डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा, डा. सौरभ चतुर्वेदी, डा. प्रशांत अस्थाना, समीर सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.