Move to Jagran APP

गुडवर्क करने वाले गोरखपुर के 151 पुलिसकर्मियों को 4.95 लाख नकद पुरस्‍कार

डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार का कहना है कि इनामी बदमाशों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों व गुडवर्क करने वालों को इनाम राशि देने का प्रावधान है। 2020 में गुडवर्क करने वाले इंस्‍पेक्‍टर दारोगा व सिपाहियों के खाते में इनाम राशि भेज दी गई है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 06:23 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 07:42 PM (IST)
गुडवर्क करने वाले गोरखपुर के 151 पुलिसकर्मियों को 4.95 लाख नकद पुरस्‍कार
डीआइजी/ एसएसपी जोगेंद्र कुमार की फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। चोरी, लूट व हत्‍या की घटना का पर्दाफाश करने व इनामी बदमाशों को पकड़ने वाले 151 पुलिसकर्मियों को डीआइजी/एसएसपी ने 4.94 लाख रुपये इनाम दिए हैं। इनाम की राशि पुलिसकर्मियों के खाते में भेजी गई है। क्राइम ब्रांच में तैनात दो सिपाहियों को सबसे अधिक 22- 22 हजार रुपये इनाम मिला है। इनाम पाने वाले पुलिसकर्मियों की सूची में गुलरिहा थानेदार को छोड़ किसी भी थाना प्रभारी का नाम नहीं है।

loksabha election banner

वर्ष 2010 में तत्‍कालीन डीआइजी असीम अरुण ने गुडवर्क करने वाले पुलिसकर्मियों में इनाम बांटे थे। उसके बाद पुलिसकर्मियों को इनामी बदमाशों को पकड़ने पर मिलने वाली राशि नहीं मिली। वर्ष 2020 में गोरखपुर में 45 इनामी बदमाश पकड़े गए। इन्हें पकड़ने में ज्यादातर योगदान क्राइम ब्रांच का रहा। इसके अलावा शाहपुर में शिक्षिका हत्याकांड, गगहा में ईंट भट्ठे पर पड़ी डकैती, अंगूठे का निशान बनाकर खाते से रुपये  लोन दिलाने के नाम पर आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम दिए थे। टीम को  सहित अन्य कई बड़ी घटनाओं में गुडवर्क करने वाली टीम को डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने इनाम की रकम दी है।

रैंक के हिसाब से होता है बंटवारा

इनामी बदमाशों को पकड़े जाने पर उनके ऊपर घोषित इनाम की राशि पकड़ने वाले पुलिस टीम को दी जाती है। राशि का बंटवारा रैंक के हिसाब से होता है। रुपये लेने के लिए उन्हें एकाउंट विभाग में आवेदन करना होता है। जिस पर विभाग प्रभारी से लेकर कप्तान तक के हस्ताक्षर होते हैं। डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार का कहना है कि इनामी बदमाशों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों व गुडवर्क करने वालों को इनाम राशि देने का प्रावधान है। 2020 में गुडवर्क करने वाले इंस्‍पेक्‍टर, दारोगा व सिपाहियों के खाते में इनाम राशि भेज दी गई है।

वर्ष              पकड़े गए इनामी

2018        103,

2019         75,

2020         45,

इनाम पाने वाले टाप 10 पुलिसकर्मी

आरक्षी अरुण यादव  - 22200,

आरक्षी अरुण राय - 22200,

उप निरीक्षक सादिक परवेज - 21200,

आरक्षी गणेश पांडेय - 18700,

उप निरीक्षक चंद्रभान - 17300,

आरक्षी धर्मेंद्र तिवारी - 14500,

मुख्‍य आरक्षी राजमंगल - 14500,

उप निरीक्षक धीरेंद्र राय - 14100,

उप निरीक्षक महेश चौबे - 14000,

निरीक्षक सुशील शुक्‍ला - 14000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.