बस्ती में आया तीन तलाक का मामला, पत्नी को घर से निकाला, दर्ज हो गया मुकदमा

महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व तीन बार तलाक कहकर घर से निकालने के आरोप में पति समेत पांच ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। संतकबीरनगर के दुधारा थानांतर्गत मीरापुर निवासी पीड़िता शब्बू का निकाह बस्ती के नगर थानांतर्गत कमठहिया गांव निवासी शाहिल के साथ हुआ था।