Move to Jagran APP

Good News : एक मार्च से नियमित चलेंगी निरस्त आठ एक्सप्रेस ट्रेनें Gorakhpur News

निरस्त और आंशिक निरस्त आठ-आठ एक्सप्रेस गाडिय़ां एक मार्च से नियमित रूप से चलाई जाएंगी।खराब मौसम व कोहरे के चलते इन ट्रेनों को निरस्त किया गया था।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 05:22 PM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 10:23 PM (IST)
Good News : एक मार्च से नियमित चलेंगी निरस्त आठ एक्सप्रेस ट्रेनें Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। 29 फरवरी तक निरस्त और आंशिक निरस्त आठ-आठ एक्सप्रेस गाडिय़ां एक मार्च से नियमित रूप से चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार खराब मौसम व कोहरे के चलते इन ट्रेनों को निरस्त किया गया था। लेकिन अब पूर्व निर्धारित समय और ठहराव के अनुसार चलाई जाएंगी।

loksabha election banner

नियमित चलने वाली पूरी तरह से निरस्त ट्रेनें

05106-05105 बस्ती- गोरखपुर-बस्ती स्पेशल ट्रेन

22424-22423 अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर

14006-14005 आनंवविहार-सीतामढ़ी-आनंदविहार

14618-14617 अमृतसर-वनमंखी-अमृतसर।

नियमित चलने वाली आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

15211-15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा।

12557-12558 आनंदनगर-मुजफ्फरपुर-आनंदनगर।

15054-15053 छपरा-लखनऊ-छपरा

1561-12562 जयनगर-नई दिल्ली -जयनगर

आज की फ्लाइट

दिल्ली के लिए

इंडिगो

आगमन - सुबह 11.00 बजे

प्रस्थान - सुबह 11.30 बजे

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर 12.55 बजे

प्रस्थान -  दोपहर 01.25 बजे

एयर इंडिया

आगमन - दोपहर बाद 03.20 बजे

प्रस्थान - दोपहर बाद 03.45 बजे

मुंबई के लिए

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर 2.30 बजे

प्रस्थान - दोपहर बाद 3.00 बजे

हैदराबाद के लिए

आगमन - दोपहर 12.00 बजे

प्रस्थान -  दोपहर 12.30 बजे

कोलकाता के लिए

आगमन - दोपहर 11.10 बजे

प्रस्थान - दोपहर 2.50 बजे

प्रयागराज के लिए

प्रस्थान : दोपहर 11.40 बजे

आगमन : दोपहर 2.20 बजे

विधायक ने विधानसभा में की ओवरब्रिज की मांग

पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही पिपराइच रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण की मांग की। उन्होंने भटहट व चरगांवा ब्लाक के बीच चिलुआताल के फैलहा घाट पर पुल निर्माण, जंगल कौडिय़ा से कोनी को जोडऩे वाले फोरलेन सड़क का निर्माण, बालापार से बैजनाथपुर, दौलतपुर, अमवां व गुलहरिया थाना होते हुए जंगल पकड़ी तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कराने की मांग की। बता दें कि फैलहां घाट पर पुल का निर्माण विगत के कई विधानसभा चुनावों में प्रमुख मुद्दा रहा है। इस घाट पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को लकड़ी के पुल का सहारा लेना पड़ता है। बरसात के दिनों में महज तीन किमी की दूरी तय करने के लिए राहगीरों को बीस किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। जंगल डुमरी नंबर एक के प्रधान राम रक्षा पासवान बताते हैं कि पुल का निर्माण हो जाने से भटहट ब्लाक के बुध बाजार, तेतरिया, चिरकुट टोला, जैनपुर, खुटहन समेत दर्जन भर गांवों के साथ ही चरगांवा ब्लाक के ठाकुरपुर नंबर एक व दो, कठउर, मंगलपुर, महराजगंज, सेवई, बोहा, देवीपुर, दुर्गापुर, गोनरपुरा, परमेश्वरपुर आदि गांवों के लोगों का सीधा संपर्क हो जाएगा।

ई आफिस की तरफ बढ़ रहा रेलवे

भारत सरकार पेपरलेस कार्य संस्कृति पर विशेष बल दे रही है। पूर्वोत्तर रेलवे में ई टेंडङ्क्षरग व ई टिकटिंग का कार्य पहले से ही हो रहा है। अब यह रेलवे ई आफिस की तरफ बढ़ रहा है। ई आफिस में सभी कार्य कंप्यूटर पर किया जाना आवश्यक है। यह बातें पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अमिताभ ओझा ने कही। वह बुधवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में राजभाषा विभाग के तत्वावधान में 'कार्यालयी कार्य में ई टूल्स की उपयोगिता' विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। स्वागत संबोधन में उप महाप्रबंधक (सामान्य) आनंद ऋषि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चरण में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय व लखनऊ मंडल में ई आफिस लांच की जानी है। वरिष्ठ अनुवादक श्याम बाबू शर्मा ने पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिये ई आफिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक सचिव जन परिवेदना एसएन चौधरी ने आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रबंधन विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.