UP Roadways: गोरखपुर से वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और दिल्ली की नहीं मिल रहीं बसें

पिछले चार दिनों से गोरखपुर और कचहरी स्टेशनों से लखनऊ वाराणसी प्रयागराज कानपुर और दिल्ली के लिए रोडवेज की बसें नहीं मिल रहीं। देवरिया तमकुही पडरौना महराजगंज ठुठीबारी और सोनौली आदि लोकल रूटों पर भी बसों का टोटा है।