Move to Jagran APP

इंसेफ्लाइटिस से लड़ने को बीआरडी तैयार

इंसेफ्लाइटिस पर लगाम लगाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज की तैयारियां देखने शुक्रवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे पहुंचे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 30 Jun 2018 01:19 AM (IST)Updated: Sat, 30 Jun 2018 01:19 AM (IST)
इंसेफ्लाइटिस से लड़ने को बीआरडी तैयार

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : इंसेफ्लाइटिस पर लगाम लगाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज की तैयारियां देखने शुक्रवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे पहुंचे। उन्होंने बाल रोग विभाग, वार्डो का निरीक्षण किया और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

loksabha election banner

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. केके गुप्ता के साथ निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने इंसेफ्लाइटिस से जुड़ी तैयारियों की प्रगति जाची और संतोष जताया। बताया कि अगस्त 2017 के मुकाबले बीआरडी के बालरोग विभाग में सुविधाएं दोगुनी कर दी गई हैं। न सिर्फ नए डॉक्टरों के पद सृजित किए गए हैं बल्कि वार्ड, बेड, वेंटीलेटर, वार्मर आदि भी बढ़ा दिए गए हैं। पिछले साल केजीएमयू के विशेषज्ञों से कमियां चिह्नित कर उन्हें दूर करने का प्रयास शुरू किया गया था। इसी क्रम में बालरोग विभाग में संसाधन और सुविधाएं दोगुनी की गई हैं।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने बताया कि इंसेफ्लाइटिस मरीजों के इलाज की निगरानी के लिए प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार के नेतृत्व में अंतरविभागीय कोर कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी देखेगी कि इलाज में प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं। इससे इलाज के दौरान संक्रमण फैलने की आशका को खत्म करने की कवायद की गई है। प्रमुख सचिव ने बताया कि अब विभिन्न वार्डो में हर दिन के मुताबिक अलग रंग की चादर बिछाई जाएंगी। उन्होंने 7.5 करोड़ की लागत से शौचालयों की दशा सुधारने को सेप्टिक टैंक का निर्माण कराने की योजना भी साझा की।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक रैनबसेरा बनवाया है। नगर निगम की ओर से एक अन्य रैन बसेरा बनवाया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है। 100 बेड वाला आधुनिक लेबर कॉम्प्लेक्स जच्चा-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को तैयार किया जा चुका है। इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की ओर से प्रस्तावित आरएमआरसी के लिए गुरुवार को 3468 वर्ग मीटर जमीन स्थानातरित की जा चुकी है। बालरोग विभाग में मुफ्त एबीजी जाच

बालरोग विभाग के मरीजों को एबीजी यानी आर्टिरियल ब्लड गैस जाच के लिए बाहर नहीं जाना होगा। पीआइसीयू (पीडियाट्रिक आइसीयू) और एनआइसीयू में एक-एक मशीन लगवाई गई है। मरीज यहां मुफ्त जाच करा सकेंगे। इसके अलावा 335 तरह की दवाएं मंगाई गई हैं। इसमें इंसेफ्लाइटिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 152 तरह की दवाएं भी शामिल हैं।

-----

डॉक्टर और नर्स भी बढ़ाए गए

प्रमुख सचिव ने बताया कि केजीएमयू के विशेषज्ञों की संस्तुति के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शासन स्तर से चिकित्सकों एवं स्टाफ नसरें के नए पद भी सृजित किए गए हैं। विभिन्न विभागों में 22 डॉक्टरों के पद सृजित किए गए हैं। इसमें छह बालरोग विशेषज्ञ शामिल हैं। इसके अलावा 63 जूनियर रेजीडेंट भी 15 जुलाई तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज आकर बालरोग विभाग में मरीजों का इलाज करेंगे। पाच सीनियर रेजीडेंट वॉक इन इंटरव्यू के जरिये तैनात किए गए हैं। 20 रेजीडेंट डॉक्टर भी दूसरे मेडिकल कॉलेजों से अटैच किए गए हैं। ये 15 जुलाई तक बीआरडी आ जाएंगे। 75 नर्सो के नए पद सृजित किए गए हैं। बालरोग विभाग में नर्सो की संख्या बढ़ाकर 188 हो गई है। इसके अलावा विभिन्न कॉलेजों से अटैच 14 नर्सो को यहां तैनाती दे दी गई है। ये 25 नर्से अन्य विभागों में सेवाएं देंगी। एक जुलाई से बालरोग विभाग में एक मरीज के साथ एक तीमारदार वार्ड में दाखिल हो सकेंगे। ----

अगस्त 2017 के मुकाबले अब संसाधन

एनआइसीयू - 16 बेड से 59 बेड

बालरोग विभाग - 264 बेड से 428 बेड

हाइ डिपेंडेंसी यूनिट - छह बेड से 37 बेड

वॉर्मर - 16 से 59

मॉनिटर - 41 से 102

वेंटीलेटर - 58 से 71

जेनरेटर सेट - 125 केवीए के तीन

इन्फ्यूजन पंप - 113 से 213

सी पंप मशीन - शून्य से 10 वेटिंग हॉल में लगेगी एसी

इंसेफ्लाइटिस वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीज के तीमारदारों को वेटिंग हॉल में गर्मी से जमीन पर लेटे हुए देखे प्रमुख सचिव ने हॉल में दो एसी और वाटर कूलर लगवाने का आदेश दिया। साथ ही तीमारदारों को बैठने के लिए बेंच लगवाने को कहा। ------------- बीआरडी में कैंसर वार्ड के लिए सरकार गंभीर

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोगियों के लिए वार्ड और बेड की व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर हो गई है। मेडिकल कॉलेज में कैंसर मरीजों को पूरा उपचार मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा से आख्या मांगी है। गोरखपुर क्षेत्र में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए काफी समय से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अलग कैंसर वार्ड की स्थापना की मांग की जा रही है। इसी क्रम में शासन आख्या मांगी है। नई एक्सरे मशीन मिली

कैंसर मरीजों की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज को 300 एमए की एक्सरे मशीन दे दी है। विभागाध्यक्ष डॉ. एमक्यू बेग ने कहा कि एक्सरे मशीन से कैंसर मरीजों की जांच आसान हो जाएगी। नेपाल क्लब लेडीज ने दी एसी

नेपाल क्लब लेडीज ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कैंसर वार्ड को एसी दान में दिया है। कॉलेज प्रशासन ने नेपाल क्लब लेडीज का आभार जताया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.