Move to Jagran APP

जाम से मुक्ति के लिए हो रहा मंथन, सुझावों पर दें ध्यान तो शहर में नहीं लगेगा जाम Gorakhpur News

शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए गोरखपुर पुलिस गंभीर हो चुकी है। गोरखपुर पुलिस ने 8081208567 वाट्सएप नंबर भी जारी किया है। अब तक 150 से अधिक सुझाव आ चुके हैं। पुलिस उनके सुझावों पर अमल करे तो जाम से मुक्ति मिल सकती है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 08:09 PM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 08:09 PM (IST)
शहर को जाम से मुक्‍त करने के लिए पुलिस कर रही मंथन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए गोरखपुर पुलिस गंभीर हो चुकी है। पिछले तीन दिनों से जनता, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवानों के साथ बैठक कर रही है। शहर में जाम क्यों लगता है? कौन से उपाय करके जाम से मुक्ति मिल सकती है। इस पर मंथन हो रहा है। गोरखपुर पुलिस ने 8081208567 वाट्सएप नंबर भी जारी किया है। अब तक 150 से अधिक सुझाव आ चुके हैं। सुझाव भेजने वाले दावा कर रहे हैं, पुलिस उनके सुझावों पर अमल करे तो जाम से मुक्ति मिल सकती है।

loksabha election banner

वाट्सएप पर मिले सुझाव

अभिषेक शाही ने कहा कि डग्गामार बसों को शहर से बाहर किया जाए। पैडलेगंज चौराहे से यूनिवर्सिटी चौराहा व रेल म्यूजियम तक इन्हीं का अतिक्रमण है। इन्हें शहर से बाहर किया जाए। नौसड़ बस स्टैंड से बनारस, दोहरीघाट आदि स्थानों के लिए बस चलाई जाए। रेलवे बस अडडे को भी बाहर ले जाया जाए। मनोज ने बताया कि नकहा रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ जाम लगता है। यहां 200 मीटर तक डिवाइडर वाली पट्टी लगवा दी जाए तो शहर में जाम कम लगेगा।

फ्लाईओवर ब्रिज उठाकर देवरिया बाईपास को मिला दिया जाए

बृजपाल सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से पहले फ्लाईओवर ब्रिज उठाकर देवरिया बाईपास को मिला दिया जाए। इससे ट्रांसपोर्ट नगर, महेवा सब्जी मंडी, रुस्तमपुर, नहर रोड व देवरिया बाईपास पर जाम से लोगों को निजात मिलेगी। अंजली कुमार ने बताया कि सड़क के प्रत्येक मोड़ पर यातायात लाइट व टर्नर इंडीकेटर होना चाहिए। मोड़ पर सिपाही ड्यूटी पर रहे तो भी जाम की नौबत नहीं आएगी।

सड़क की बायीं तरफ की पटरी हो खाली 

ध्यान प्रकाश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक चौराहे पर बायीं तरफ की लेन भी बंद रहती है। जिन्हें बाईं तरफ की लिंक रोड पर जाना होता है, वह भी जाम में फंसे रहते हैं। सड़क की बाईं तरफ की पटरी खाली हो तो लोगों को आगे बढ़ने में सहूलियत होगी।

20 चौराहों का हुआ निरीक्षण

समन्वयक यातायात प्रबंधन व्यवस्था (आइटीएमएस) प्रोजेक्ट में चयनित 20 चौराहों का पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ला ने उपनिरीक्षक यातायात, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, होमगार्ड व पीआरडी जवानों के साथ बैठक कर उन्हें यातायात नियमों को लेकर सक्रियता बरतने को कहा है। मीटिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने भी यह सुझाव रखे हैं। निरीक्षक यातायात अख्तयार अंसारी ने कहा कि नौसढ़ की तरफ से आने वाले आटो, जीप व लोडर को टीपीनगर, फलमंडी, रुस्तमपुर, पैडलेगंज, छात्रसंघ होते हुए आंबेडकर चौराहा, शास्त्री चौराहे की तरफ से आएं। वापसी बेतियाहाता होते हुए रुस्तमपुर, टीपीनगर से नौसढ़ की तरफ से जाएं तो अवरोध कम होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.