Move to Jagran APP

वशिष्ठ की धरा से विधान सभा की तेरह सीटों पर निशाना साधेगी भाजपा

वशिष्ठ की बस्ती से 13 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी बिगूल फूकेंगे। शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में होने वाली सभा के जरिए बस्‍ती मंडल के 13 विधान सभा सीटों पर भाजपा निशाना साधेगी।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Fri, 12 Nov 2021 10:15 AM (IST)Updated: Fri, 12 Nov 2021 07:35 PM (IST)
वशिष्ठ की धरा से विधान सभा की तेरह सीटों पर निशाना साधेगी भाजपा
बस्‍ती में होने वाले गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमनकी तैयारियों का लेती डीएम सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव। जागरण

गोरखपुर, एसके सिंह। वशिष्ठ की बस्ती से 13 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी बिगूल फूकेंगे। शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में होने वाली सभा के जरिए मंडल के बस्ती जिले की पांच,संतकबीर नगर की तीन और सिद्धार्थनगर की पांच इस तरह कुल तेरह विधान सभा सीटों पर भाजपा निशाना साधेगी।

loksabha election banner

युद्धस्‍तर पर चल रही जनसभा की तैयारी

13 नवंबर को दोपहर 12 बजे होने वाली सभा को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। कांग्रेस की प्रियंका गांधी की हाल ही में गोरखपुर में हुई प्रतिज्ञा रैली का इसे जवाब माना जा रहा है। सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी भाजपा जुट गई है। सभा स्थल पर भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों,टिकट के दावेदारों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है।

शुभदायी है अमित शाह और योगी की जोड़ी

बस्ती के शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जोड़ी भाजपा के लिए शुभदायी मानी जाती है। वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले गोरक्षप्रांत के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन में तब अमित शाह ने बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ ने सांसद के रूप में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते ह़ुए उनमें जोश भरा था। इस सम्मेलन का नतीजा यह रहा वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा की झोली में बारह सीटें आ गईं। एक सीट पर भाजपा समर्थित अपना दल जीती थी। सपा,बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था।

सांसद खेल कुंभ के बहाने भाजपा मजबूत कर रही जमीन

शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में 13 से 21 तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ की आड़ में भाजपा बस्ती मंडल में राजनीतिक जमीन फिर से मजबूत कर रही है। साथ ही कार्यकर्ताओं के गिले शिकवे दूर कर उनमें जोश भरने की तैयारी चल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं बिहार प्रभारी सांसद हरीश द्विवेदी इस कार्यक्रम के सूत्रधार बने। बहरहाल सांसद ने खेल महाकुंभ के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल पैदा कर दिया है। कार्यक्रम को लेकर युवाओं का जोश सिर चढ़कर बोल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.