Move to Jagran APP

प्रत्याशी व समर्थकों ने झोंकी ताकत, पूरे दिन चला जनसंपर्क

गोरखपुर : गोरखपुर संसदीय सीट के लिए उपचुनाव के अंतिम दौर में सभी प्रत्याशियों और उनके

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Mar 2018 01:34 AM (IST)Updated: Fri, 09 Mar 2018 01:34 AM (IST)
प्रत्याशी व समर्थकों ने झोंकी ताकत, पूरे दिन चला जनसंपर्क
प्रत्याशी व समर्थकों ने झोंकी ताकत, पूरे दिन चला जनसंपर्क

गोरखपुर :

loksabha election banner

गोरखपुर संसदीय सीट के लिए उपचुनाव के अंतिम दौर में सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा, कांग्रेस और सपा-बसपा के बड़े नेता भी घर-घर वोट मांगते नजर आ रहे हैं।

पूरे दिन दौड़ते रहे भाजपा के नेता

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद कमलेश पासवान, सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया समेत कई सांसद और विधायक पूरे दिन शहर में जनसंपर्क के लिए दौड़ते देखे गए।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बीच जाकर संपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ल को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर सांसद कमलेश पासवान, एमएलसी विनोद पांडेय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु पांडेय, प्रियानंद सिंह, बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, हरि प्रकाश मिश्र, जितेंद्र धर दुबे, रमेश राय, सत्येंद्र त्रिपाठी, अंबरीश मल्ल आदि मौजूद रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने सहजनवां के हरपुर चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक शीतल पांडेय, हरीश चंद्र पांडेय, मदन मुरारी गुप्ता, डा. आरडी सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कैंपियरगंज के नेतवर पांडेय, अहिरौली, मंजुआ, मझगांवा में जनसंपर्क किया। प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कैंपियरगंज के भैसला, कटवा, भीटी हिरिया, भुसावर, बरईपार, नेतवर में जनसंपर्क किया। सह चुनाव प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने कैम्पियरगंज में सभा कर वोट अपील की। प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने लोहिया नगर, साहबगंज, पांडेयहाता, उर्दू बाजार, घंटाघर, रायगंज में तो प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह ने शहर सहारा एस्टेट, वीरबहादुरपुरम, महादेवपुरम, भैरोपुर, अभिषेकपुरम में वोट अपील की। सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने शहर विधानसभा क्षेत्र के चकला दोयम, काठउर, खिरवनिया, मंझरिया, सिंदुली बिंदुली, लहसडी, डागीपार, मिर्जापुर, बिन्हा, सोनावे, बार्साइट, प्यासी, बेलवार, रामपुर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट मांगा। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने ग्रामीण विधानसभा के हरैया, सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के भीटी रावत में सभा की। मंत्री रमापति शास्त्री ने पिपराइच विधानसभा में विशुनपुर, रामपुर, गोपलापुर, ठाकुरपुर में जनसंपर्क किया। मंत्री दारा सिंह चौहान ने जंगल कौड़िया में वोट अपील की।

मंत्री जयप्रकाश निषाद और कमलेश पासवान ने कैंपियरगंज विधानसभा के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर वोट मांगा तो उपचुनाव प्रभारी श्रीराम चौहान और पूर्व राज्यमंत्री अशोक पांडेय ने शाहपुर, गीता वाटिका, शिवपुर शाहबाजगंज और पादरी बाजार में जनसंपर्क किया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने माया बाजार, घंटाघर तो महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने मोहद्दीपुर, झरना टोला, महादेव झारखंडी में वोट मांगा। पूर्व एमएलसी विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, अशोक पांडेय आदि ने भी विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर वोट अपील की।

डा. सुरहीता ने जनता से मांगा समर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी डा. सुरहीता करीम ने गुरुवार को सिक्टौर, मानीराम, महुआतर, मोहरीपुर, बरगदवा, नकहा, एकला बाजार, नौसढ़ समेत दो दर्जन मोहल्लों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने रसूलपुर में चौधरी निजामुद्दीन के आवास के पास जनसभा को संबोधित किया। जनसंपर्क के दौरान पीएल पुनिया, दिलीप कुमार निषाद, अनवर हुसैन, अनिल सोनकर, मोहम्मद असलम, तौकीर आलम, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।

गिरीश नारायण ने मांगा समर्थन

सर्वोदय पार्टी के अध्यक्ष व उपचुनाव में प्रत्याशी गिरीश नारायण पांडेय ने गुरुवार को बरगदवा, मोहरीपुर, जंगल कौड़िया, डोहरिया बाजार, पीपीगंज एवं कैंपियरगंज में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इससे पहले उन्होंने विकास भवन, वाणिज्य कर विभाग एवं कमिश्नरी कंपाउंड में जनसंपर्क किया। इस दौरान पीके सिंह, डा. विनय सिंह, लक्ष्मी नारायण, लालधर आदि मौजूद रहे।

डा. संगम मिश्र ने भाजपा के लिए मांगा वोट

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ल के लिए कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. संगम मिश्र के नेतृत्व में गुरुवार को सहजनवां इलाके में जनसंपर्क किया। इस दौरान डॉ. संगम मिश्र ने लोगों के बीच प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

जनसंपर्क कर बसपाइयों ने मांगा वोट

बसपा पदाधिकारियों ने सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के लिए रजही इलाके में वोट मागा। इस दौरान बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार, राजेश पांडेय, राजकुमार, राकेश मौर्य आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.