Move to Jagran APP

Bihar Assembly Elections: बिहार के अफसरों की कुशीनगर में बैठक, सीमाई क्षेत्रों में चौकसी बढ़ी

आबकारी आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के अलावा देवरिया सदर सीट पर हो रहे उप-चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने काे लेकर दोनों ही राज्यों के अफसर एक-दूसरे की मदद करें।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2020 05:13 PM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 05:13 PM (IST)
Bihar Assembly Elections: बिहार के अफसरों की कुशीनगर में बैठक, सीमाई क्षेत्रों में चौकसी बढ़ी
बिहार विधानसभा चुनाव का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी-बिहार के आला अफसरों के अलावा बार्डर के जिलों के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक कुशीनगर में हुई। मुख्य विषय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में एक-दूसरे की भूमिका को लेकर रहा। इस पर बिहार से लगने वाले कुशीनगर, देवरिया व महराजगंज के अफसरों ने साझा रणनीति के तहत कार्य कर पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

loksabha election banner

बैठक की अध्यक्षता कर रहे आबकारी आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के अलावा देवरिया सदर सीट पर हो रहे उप-चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने काे लेकर दोनों ही राज्यों के अफसर एक-दूसरे की मदद करें। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में शराब तस्करी एक बड़ा कारक बनकर सामने आई है। इस पर नकेल कसने को लेकर दोनों ही राज्यों के अफसरों को एक साझा रणनीति के तहत कार्य करने की आवश्यकता है। इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका बिहार से लगने वाले यूपी के कुशीनगर, देवरिया व महराजगंज जिले के अफसरों की होगी। अब तक बिहार में हरियाणा निर्मित शराब की तस्करी की बात प्रकाश में आयी है। इसे गंभीरता से लेकर इस पर हर हाल में रोक लगानी होगी।

यूपी के रास्‍ते बिहार पहुंच रही शराब

बिहार के मद्य निषेध आयुक्त विनोद सिंह गुंज्याल ने कहा कि बिहार पुलिस शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर लगातार अभियान चला रही है। इस पर काफी हद तक अंकुश भी लगा है। बिहार में शराब की खेप यूपी के रास्ते पहुंच रही है। इस पर हमें गंभीरता से विचार करना होगा। आयुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर बार्डर के इन जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अंतरराज्यीय सीमा पर आबकारी बैरियर स्थापित किए गए हैं। गुजरने वाले सभी वाहनों के सघन जांच को कहा गया है। बिहार के सिवान, पश्चिमी चंपारण तथा गोपालगंज जिलों के अफसरों से संपर्क कर अन्य छिपे रास्तों के जरिये बिहार भेजी जा रही शराब पर रोक लगाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग बिहार के समकक्ष विभागों से सामंजस्य स्थापित कर उन्हें पूरा सहयोग करेगा।

एसपी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रणनीति के तहत जिले के पनियहवां व तमकुहीराज में आबकारी बैरियर बनाए गए हैं। दो मोबाइल दस्ता गठित किया गया है, जो सीमावर्ती क्षेत्र में 24 घंटे गश्त कर रहा है। सीमावर्ती इलाकों में स्थित शराब दुकानों को बिहार चुनाव के दौरान लिमिट से कम शराब बेचने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेश एस चौधरी, सीवान के एसपी अभिनव कुमार, गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी, देवरिया के डीएम अमित किशोर, एसपी श्रीपति मिश्र, महराजगंज डीएम डा. उज्ज्वल कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता, संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन अरुण शुक्ला, अपर आबकारी आयुक्त आरके सिन्हा, अपर आबकारी आयुक्त दिव्य प्रकाश, संयुक्त आबकारी आयुक्त ईआइवी प्रयागराज महेंद्र सिंह, डीओ कुशीनगर राजवीर सिंह, डीओ देवरिया अश्वनी कुमार, डीओ महराजगंज आरके सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामअशीष यादव, लेखपाल बृजेश मणि त्रिपाठी आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.