Move to Jagran APP

यहां देखें-किस क्षेत्र में किस रंग के चलेंगे ऑटो Gorakhpur News

परिवहन विभाग ने शहर में नए ऑटो के परमिट पर रोक लगा दी है। ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले डीजल चालित काले रंग के ऑटो का नया परमिट बंद कर दिया है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 09:10 AM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 09:26 AM (IST)
यहां देखें-किस क्षेत्र में किस रंग के चलेंगे ऑटो Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जनपद में चलने वाले सीएनजी ऑटो अब रंग से पहचाने जाएंगे। शहर में चलने वाले ऑटो को पहले से ही हरा रंग दे दिया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले सीएनजी ऑटो के चारो तरफ आठ इंच की अलग-अलग रंग की पट्टी लगाई जाएगी। यह पट्टी बड़हलगंज और पीपीगंज सहित सभी तहसील में चलने वाले ऑटो के लिए अनिवार्य है। वैसे भी बढ़ते प्रदूषण व जाम को देखते हुए परिवहन विभाग ने शहर में नए ऑटो के परमिट पर रोक लगा दी है। ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले डीजल चालित काले रंग के ऑटो का नया परमिट बंद कर दिया है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) ऑटो पर जोर दिया जा रहा है।

loksabha election banner

शहर में जाम से मिलेगी मुक्ति

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्याल लाल के अनुसार शहर में ग्रामीण क्षेत्र के सीएनजी ऑटो का भी प्रवेश पूरी तरह से बंद करने के लिए यह अहम निर्णय लिया गया है। इससे जाम से मुक्ति मिलेगी। पट््टी के आधार पर ही ऑटो का क्षेत्रवार परमिट जारी किया जाएगा। रूट का भी निर्धारण हो जाएगा। इससे सड़क पर चलने वाले ऑटो की पहचान आसान हो जाएगी। अगर ग्रामीण क्षेत्र के ऑटो शहर में चलते हुए मिले तो उनकी पहचान हो जाएगी। यातायात पुलिस को भी सहूलियत मिलेगी। वे आसानी से ऑटो के खिलाफ चालान व बंद की कार्रवाई कर सकेंगे। फिलहाल, अभी सहजनवां व पीपीगंज केंद्र से सीएनजी ऑटो के परमिट जारी किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के समय ही पट्टी लगा दी जा रही है।

एक नजर में ऑटो की स्थिति

जिले में कुल 11157 ऑटो परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। शहर में कुल 3025 ऑटो को परमिट जारी किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 8192 ऑटो को परमिट मिला है।  कुल 739 सीएनजी ऑटो को परमिट जारी किया गया है। सहजनवां केंद्र से 650 व पीपीगंज से 29 ऑटो को मिला है परमिट। जनपद में अभी भी 5415 एलपीजी (लिक्विफायड पेट्रोलियम गैस) ऑटो पंजीकृत हैं।

सीएनजी ऑटो के लिए निर्धारित किए गए रंग

शहर में हरा रंग और  बड़हलगंज में नीला रंग, कैंपियरगंज क्षेत्र में पीला और चौरीचौरा में लाल रंग के ऑटो चलेंगे। इसी तरह से  खजनी क्षेत्र में सफेद रंग और पीपीगंज में बैगनी रंग जबकि बांसगांव क्षेत्र में भूरा रंग के ऑला चलेंगे। वहीं सहजनवां क्षेत्र में काला और गोला में आसमानी रंग में ऑटो चलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.