Move to Jagran APP

टेक्निकल फाल्ट में गोरखपुर के अमरनाथ बने चैंपियन

रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित भारत भीम स्व. जनार्दन सिंह स्मृति सीनियर स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By Edited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 07:00 AM (IST)
टेक्निकल फाल्ट में गोरखपुर के अमरनाथ बने चैंपियन
गोरखपुर, जेएनएन। रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित भारत भीम स्व. जनार्दन सिंह स्मृति सीनियर स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप के आखिरी दिन गोरखपुर, कुशीनगर व देवरिया के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। गोरखपुर निवासी पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय पहलवान अमरनाथ ने 82 किलोग्राम भारवर्ग में टेक्निकल फाल्ट (10-0) से सहारनपुर के भाइवीर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गौतमबुद्धनगर के विपिन यादव व मुजफ्फरनगर के शिवम ने कांस्य पदक जीता। अंतिम दिन खेले गए आठ भारवर्गो में से अधिकतर फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहे। अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोंडा के विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने विजेता पहलवानों को पदक देकर सम्मानित किया।
उन्होंने पहलवानों को नेशनल प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना दी और पराजित पहलवानों को निराश न होने की सलाह दी। सुबह 10 बजे से मुकाबले शुरू हुए। दो मैट पर लगातार कुश्तियां चलती रहीं। आयोजकों ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर व गदा देकर सम्मानित किया। दिन में उत्तर प्रदेश ओलंपिक समिति के सचिव आनंदेश्वर पांडेय, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नरेंद्रधर द्विवेदी, डीआइओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, रुद्रपुर खजनी अखाड़ा के संचालक गिरिवर मिश्र ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन सुरेश उपाध्याय, सतीश सिंह ने किया।
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, सचिव मायाशंकर शुक्ल, आयोजक आदित्य प्रताप सिंह (आगू) ने सभी के प्रति आभार जताया। पहलवानों ने स्व. ब्रजभूषण सिंह को दी श्रद्धांजलि अंतिम फाइनल मुकाबले से पहले आयोजन स्थल पर दो मिनट का मौन रखकर कृष्णानगर व्यायामशाला के संचालक एवं उप्र कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष रहे स्व. ब्रजभूषण सिंह उर्फ भूखन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। उनका कुछ माह पूर्व निधन हो गया था। आज के परिणाम ग्रीको रोमन 72 किलोग्राम आगरा के महेंद्र स्वर्ण, मुजफ्फरनगर के अनिल रजत, मेरठ के फतेहवीर सिंह व अंबेडकरनगर के दिलशाद कांस्य पदक। 55 किलोग्राम मेरठ छात्रावास के अच्युतानंद स्वर्ण, मेरठ के धीरज कुमार रजत, गोरखपुर छात्रावास के रोहन यादव, गाजीपुर के लक्ष्मण निषाद कांस्य पदक।
130 किलोग्राम गोंडा के राजन तोमर स्वर्ण, बागपत के यतेंद्र रजत, नंदिनीनगर, गोंडा के रोहित व डीएलडब्ल्यू वाराणसी के अरविंद कुमार यादव कांस्य पदक। फ्री स्टाइल 74 किलोग्राम बागपत के सचिन राठी स्वर्ण, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के भगत सिंह यादव रजत, नंदिनीनगर, गोंडा के अर्जुन यादव व गाजियाबाद के अभिषेक चौधरी कांस्य पदक। 86 किलोग्राम गौतमबुद्धनगर के निखिल धामा स्वर्ण, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के आशुतोष तिवारी रजत, नंदिनीनगर के उत्तम कुमार व हापुड़ के अनुज सिंह कांस्य पदक। 65 किलोग्राम कुशीनगर के सेतभान स्वर्ण, नंदिनीनगर के संजय रजत, राज बहादुर व मऊ के कमल कांस्य पदक। 125 किलोग्राम संदीप ओसवाल स्वर्ण, देवरिया के सन्नी राज रजत, चंदौली के प्रेमचंद व सहारनपुर के सद्दाम कांस्य पदक।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.