Move to Jagran APP

बिहार में बरामद एके-47 सिद्धार्थनगर के इटवा थाने की तो नहीं..

बिहार एसटीएफ की मुठभेड़ में दो एके-47 बरामद होने का दावा किया है। पिछले दिनों सिद्धार्थनगर के इटवा थाने से एक एके-47 रायफल गायब हुई थी।

By Edited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 11:39 AM (IST)
बिहार में बरामद एके-47 सिद्धार्थनगर के इटवा थाने की तो नहीं..
बिहार में बरामद एके-47 सिद्धार्थनगर के इटवा थाने की तो नहीं..
गोरखपुर, जेएनएन। शनिवार की सुबह बिहार एसटीएफ की मुठभेड़ में दो एके-47 बरामद होने के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस की सरगर्मी बढ़ गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद में से एक एके-47 कहीं इटवा थाने के मालखाने की तो नहीं है, जो तीन फरवरी की सुबह गायब हो गई थी, जिसके आरोप में एसओ समेत पांच पुलिस कर्मी जेल में बंद हैं।
बिहार के महनार थाना की हसनपुर दक्षणी पंचायत के बहलोलपुर दियारा में मुठभेड़ में एसटीएफ ने सुबह तीन अपराधियों को मार गिराया था। तीन को एसटीएफ ने दबोच लिया था। मारे गए तीन अपराधियों में से एक मनीष कुमार ¨सह का नेटवर्क नेपाल से था। मनीष नेपाल में कैसिनों चलाता था। असहले का यह शौकीन भी था। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो एके 47 राइफल, एक बरेटा पिस्टल एवं एक रेगुलर रिवाल्वर के अलावा एके 47 की तीन मैगजीन एवं गोलियां और लगभग 70 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। मुठभेड़ में सोना लूट के कई मामलों में शामिल राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर के रहने वाला मनीष, मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना निवासी उर्फ मियां का पुत्र अब्दुल इमाम उर्फ राजकुमार एवं तीसरा समस्तीपुर का अब्दुल अमन उर्फ तिवारी मारा गया है।
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र का विनोद कुमार उर्फ बाबू साहब, सामेमपुर थाना पटना के रूपस महाजी निवासी मुकेश कुमार ¨सह और महनार थाना के हसनपुर निवासी बच्चु साह उर्फ डेंजर को गिरफ्तार किया गया है। मनीष ¨सह पर कई राज्यों में सोना लूट के केस दर्ज थे। कुछ दिन पूर्व गोरखपुर के पिपराइच के सूरज नाम का एक युवक बिहार में एके-47 के साथ पकड़ा गया था, लेकिन असलहा यहां का नहीं था। अब पुलिस को एक बार भी उम्मीद बंधी है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि बिहार में दो एके-47 बरामद हुई है। इसका मिलान कराया जाएगा कि इसमें से कहीं एक इटवा थाना क्षेत्र का तो नहीं है। इसके लिए टीम बिहार भेजी जाएगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.