Move to Jagran APP

यात्रीगण ध्यान दें: आज से 13 सितंबर तक करीब 75 ट्रेनें रद्द, जानिए किन ट्रेनों के बदले गए रूट

गोरखपुर कैंट स्टेशन यार्ड और कैंट से कुसम्ही तक तीसरी रेल लाइन की नान इंटरलाकिंग 6 से 11 सितंबर तक चलेगी। अंतिम दिन रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल करेंगे। नान इंटरलाकिंग के चलते 6 से 13 सितंबर तक 75 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 11 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। गोरखपुर से नरकटियागंज छपरा वाराणसी कोलकाता दिल्ली अहमदाबाद और मुंबई आवागमन करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

By Prem Naranyan DwivediEdited By: Siddharth ChaurasiyaPublished: Wed, 06 Sep 2023 02:34 PM (IST)Updated: Wed, 06 Sep 2023 02:34 PM (IST)
यात्रीगण ध्यान दें: आज से 13 सितंबर तक करीब 75 ट्रेनें रद्द, जानिए किन ट्रेनों के बदले गए रूट
गोरखपुर कैंट स्टेशन और कैंट से कुसम्ही तक तीसरी रेल लाइन की नान इंटरलाकिंग 6 से 11 सितंबर तक चलेगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर कैंट स्टेशन यार्ड और कैंट से कुसम्ही तक तीसरी रेल लाइन की नान इंटरलाकिंग 6 से 11 सितंबर तक चलेगी। अंतिम दिन रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल करेंगे। नान इंटरलाकिंग के चलते 6 से 13 सितंबर तक 75 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 11 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

loksabha election banner

18 गाड़ियां रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। गोरखपुर से नरकटियागंज, छपरा, वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई आवागमन करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

निरस्त होने वाली प्रमुख ट्रेनें

6 से 13 सितंबर तक 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी। - 6 से 11 सितंबर तक 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस। - 6 से 12 सितंबर तक 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस। - 6 से 11 सितंबर तक 15104/15103 बनारस- गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस। - 6, 8 एवं 11 सितंबर 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस। - 6 से 11 सितंबर तक 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस। - 6 से 11 सितंबर तक 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस।

- 6, 8, 9 एवं 11 सितंबर को 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस।- 8, 10 एवं 11 सितंबर को 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस। - 11 सितंबर को 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस। - 12 सितंबर को 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस। - 9, 11 एवं 12 सितंबर को 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस। - 6 से 11 सितंबर तक 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस। - 6 से 12 सितंबर तक 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस।

- 6 से 11 सितंबर तक 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस। - 6 से 12 सितंबर तक 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस। - 6 से 12 सितंबर तक 15273 रक्सौल-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस। - 7 से 13 सितंबर तक चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस। - 6 सितंबर को 5656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस। - 10 सितंबर को 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस। - 6 सितंबर को 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस। - 7 सितंबर को 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस। - 8 सितंबर को 15622 आनन्द विहार टर्मिनस- कामख्या एक्सप्रेस।

- 6 सितंबर को 12212 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस। - 8 सितंबर को 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस। - 6 सितंबर को 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस। - 8 सितंबर को 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस। - 7 और 11 सितंबर को 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस।- 8 और 12 सितंबर को 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस। - 7 एवं 8 सितंबर को 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस। - 10 एवं 11 सितंबर को 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस।

- 9 से 11 सितंबर तक 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल। - 10 से 12 सितंबर तक 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल। - 09 से 11 सितंबर तक 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल। - 9 एवं 10 सितंबर को 15707/15708 कटिहार- अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस। - 6 से 11 सितंबर तक 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर। - 6 से 11 सितंबर तक 05096/05095 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर।

- 6 से 11 सितंबर तक 05498/05497 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर। - 6 से 11 सितंबर तक 05142/05141 गोरखपुर- सिवान-नकहा जंगल पैसेंजर। - 6 से 11 सितंबर तक 05450/05449 नकहा जंगल-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर। - 6 से 11 सितंबर तक 05156/05155 गोरखपुर- छपरा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन। - 6 से 11 सितंबर तक 05036/05035 नकहा जंगल-सिवान-गोरखपुर पैसेंजर। - 6 से 11 सितंबर तक 05031/05032 गोंडा- गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर।

मार्ग परिवर्तन होने वाली कुछ ट्रेनें

6 से 8 सितंबर तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं-कानपुर सेंट्रल के रास्ते। - 6 से 8 सितंबर तक 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते। - 10 सितंबर को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते। - 6 से 11 सितंबर तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते।

- 5 से 10 सितंबर तक 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी-छपरा के रास्ते। - 7 सितंबर को 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते। - 6 सितंबर को 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते।

रास्ते में रुककर चलने वाली कुछ ट्रेनें

7 एवं 8 सितंबर को 12165 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी में ही रुक जाएगी। - 8 एवं 9 सितंबर को 12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस भटनी से चलेगी। - 7 सितंबर को 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ में ही रुक जाएगी। - 9 सितंबर को 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस मऊ से चलेगी। - 6 से 10 सितंबर तक 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी में रुक जाएगी।

- 7 से 11 सितंबर तक 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी से चलाई जाएगी। - 5, 7, 8 सितंबर को 01027 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल मऊ में ही रुक जाएगी। - 7, 9 एवं 11 सितंबर को 01028 गोरखपुर- एलटीटी स्पेशल मऊ से चलेगी। - 6 से 9 सितंबर तक 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर में ही रुक जाएगी। - 9 से 12 सितंबर तक 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस गोरखपुर से चलाई जाएगी।

- 6 से 11 सितंबर तक 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर में ही रुक जाएगी। - 6 से 12 सितंबर तक 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस गोरखपुर से चलाई जाएगी। - 6 से 9 सितंबर तक 13019 हावड़ा-काठगोदाम सिवान में ही रुक जाएगी। - 6 से 10 सितंबर तक 13020 काठगोदाम-हावड़ा सिवान से चलाई जाएगी।

- 8 सितंबर को 13507 आसनसोल-गोरखपुर सिवान में ही रुक जाएगी। - 9 सितंबर को 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस सिवान से चलाई जाएगी। - 9 सितंबर को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर में ही रुक जाएगी। - 11 सितंबर को 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस गोरखपुर से चलाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.