Move to Jagran APP

Gorakhpur Lockdown update : गोरखपुर में पांच सदस्यीय कमेटी करेगी गरीबों के भोजन, आश्रय और पशुचारे की व्यवस्था Gorakhpur New

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अनुज सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी जिले के गरीब बेसहारा मजदूर एवं बाहर से आए लोगों के भोजन एवं आश्रय की व्यवस्था करेगी।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 07:23 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 07:23 PM (IST)
Gorakhpur Lockdown update : गोरखपुर में पांच सदस्यीय कमेटी करेगी गरीबों के भोजन, आश्रय और पशुचारे की व्यवस्था Gorakhpur New
Gorakhpur Lockdown update : गोरखपुर में पांच सदस्यीय कमेटी करेगी गरीबों के भोजन, आश्रय और पशुचारे की व्यवस्था Gorakhpur New

गोरखपुर, जेएनएन। जिले में गरीब, बेसहारा, मजदूर एवं बाहर से आए लोगों के भोजन एवं आश्रय की व्यवस्था करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अनुज सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी छुट्टा पशुओं को रखने, पशुओं के लिए भूसा एवं चारा की भी व्यवस्था करेगी।

loksabha election banner

कंट्रोल रूम में दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगी

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि गठित कमेटी शासनादेश एवं उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों को ध्यान में रखते हुए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी। कमेटी के निर्देश पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई जाएगी।

कंट्रोल रूम की सूचना पर होगी कार्रवाई

वहां मिलने वाली सूचना से कमेटी को अवगत कराना होगा। इस सूचना के आधार पर कमेटी त्वरित कार्यवाही करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में इच्छुक गैर सरकारी समितियों, संस्थाओं व लोगों से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है।

कमेटी में ये अधिकारी होंगे शामिल

पांच सदस्‍यीय कमेटी में शामिल अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं। इसमें जीडीए उपाध्यक्ष मो. 9415210451, सीईओ गीडा मो. 7054371028, उप जिलाधिकारी सदर, मो. 9454416215, मुख्य अभियंता नगर निगम मो. 7311180326 और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मो 9412612099 शामिल हैं।

पार्क रोड की खाली जमीन पर रखे जाएंगे छुट्टा पशु

जिलाधिकारी ने लॉकडाउन ध्यान में रखते हुए पार्क रोड, सीतापुर रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि छुट्टा जानवरों को पकड़कर पूर्व में खाली कराई गई पार्क रोड की जमीन पर रखा जाए। उनके चारे, इलाज, पानी आदि की व्यवस्था के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तथा साफ-सफाई के लिए नगर निगम को निर्देश दिया।

यह होगा कंट्रोल रूम का नंबर

कंट्रोल रूम का नंबर भी प्रशासन ने जारी कर दिया है।  मो.8765282407 और मो. 8004168358 पर आम नागरिक किसी तरह की परेशानियों/ समस्‍याओं/ धांधली के बारे में जानकारी दे सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.