Move to Jagran APP

Corona virus : नेपाल सीमा पर 9199 नागरिकों की हुई स्क्रीनिंग Gorakhpur News

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 27 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक सीमा पर कुल 9199 नागरिकों की स्क्रीनिंग हुई है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 15 Feb 2020 06:30 PM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 06:30 PM (IST)
Corona virus : नेपाल सीमा पर 9199 नागरिकों की हुई स्क्रीनिंग Gorakhpur News
Corona virus : नेपाल सीमा पर 9199 नागरिकों की हुई स्क्रीनिंग Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस को देखते हुए महराजगंज जिले से लगने वाली नेपाल की दोनों सीमाओं सोनौली और ठूठीबारी पर लगातार चौकसी बरती जा रही है। यहां चीनी नागरिकों के अलावा नेपाली  के साथ उन अन्य विदेशी नागरिकों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है, जो पर्यटक के रूप में नेपाल जा रहे हैं अथवा वहां से लौट रहे हैं।

loksabha election banner

17 दिन की है यह रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 27 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक सीमा पर कुल 9199 नागरिकों की स्क्रीनिंग हुई है। ठूठीबारी सीमा पर 6159 और सोनौली सीमा पर 2903 नेपाली व अन्य विदेशी नागरिकों की स्क्रीङ्क्षनग कर उनको प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके अलावा 137 चीनी नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें कुछ ऐसे भी चीनी नागरिक हैं जो पहले से भारत में आए हुए थे, वापस लौटते समय उनकी स्क्रीनिंग हुई। महराजगंज के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी नागरिक में अभी तक कोरोना पाजिटिव नहीं पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है।

चीन से लौटे मेडिकल छात्र का लिया गया ब्लड सैंपल

बस्ती जिले में हाल ही में चीन से लौटे मेडिकल छात्र का स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड सैंपल लिया। जांच के लिए ङ्क्षकग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ भेजा है। छात्र पुरानी बस्ती के मरवटिया गांव का निवासी है। सैंपल लेने डिप्टी सीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया के साथ टीम छात्र के घर पहुंची थी।

49 यात्री विदेश से गोरखपुर पहुंचे। सिर्फ 16 की नियमित निगरानी

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया दशहत में है तो सतर्कता पर स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों में उलझा है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि विदेश से गोरखपुर पहुंचे 49 लोगों की नियमित निगरानी की जा रही है, जबकि रिकार्ड में पंजीकृत केवल महज 16 हैं। आंकड़ों के इस अंतर पर उनके अपने तर्क हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी 33 लोगों की निगरानी विश्व स्वास्थ्य संगठन से होने की दलील देते हैं। दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन के डाटा मैनेजर नंदलाल ने किसी तरह की मानीटङ्क्षरग से इन्कार किया। मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक शासन से पहली सूचना 30 जनवरी को मिली थी। इसमें गीडा की युवती के चीन से लौटने की जानकारी दी गई। इसके बाद बड़हलगंज के युवक का पता चला जो 14 जनवरी को गोरखपुर आया था। दो फरवरी को मेडिकल कॉलेज रोड निवासी भाई-बहन, चार फरवरी को 40 लोग, पांच फरवरी को तीन और सात फरवरी को दो लोगों के गोरखपुर पहुंचने की सूचना मिली। यादो पार्नचाई को छोड़कर बाकी सभी को ढूंढ लिया गया है, रोजाना जांच कर रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशालय को भेजी जा रही है। सीएमओ के इस दावे के उलट स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में सिर्फ 16 लोगों का ब्योरा है। इनमें दो चीन के वुहान से आए हैं, जहां कोरोना का सर्वाधिक असर है। दोनों जांच में संक्रमित नहीं मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.